दुर्घटना
केदारनाथ गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, छह लोगों की मौत की सूचना
केदारनाथ गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, छह लोगों की मौत की सूचना
सीएन, रूद्रप्रयाग। उत्तराखंड उत्तराखंड से बुरी खबर आई है। केदारनाथ धाम में दोपहर करीब 12 बजे हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा केदारनाथ से दो किलोमीटर पहले गरुड़चट्टी में हुआ। हादसा केदारनाथ से वापस लौटते समय गरुड़चट्टी के पास हुआ। एएनआई के अनुसार, हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। कोहरे में उड़ान भरना दुर्घटना की वजह बताई जा रही है। हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। खबरों की मानें तो तेज धमाके से साथ हेलिकॉप्टर में आग लग गयी। हादसे की जगह पर घना कोहरा है जो वीडियो में नजर आ रहा है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव अभियान में जुट गयी है। इधर हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिक्रिया सामने आयी है। उन्होंने हादसे पर दुख जताया है और कहा है कि उत्तराखंड सरकार से हादसे पर बात हो रही है। स्थिति पर लगातार हमारी नजर है। मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव अभिनव कुमार ने बताया कि उत्तराखंड के फाटा में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गयी है।