दुर्घटना
होकरा में जीप रामगंगा नदी में गिरी, आधा दर्जन लोगों की मौत की संभावना
होकरा में जीप रामगंगा नदी में गिरी, आधा दर्जन लोगों की मौत की संभावना
सीएन, पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं इस वक्त बड़े हादसे की खबर आ रही है। बागेश्वर के सामा से पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले होकरा मंदिर में पूजा के लिए जा रही एक जीप होकरा के निकट सड़क से पलट कर रामगंगा नदी में गिरने की सूचना है। वाहन में सवार दस में से आधा दर्जन लोगों की मौत की प्रारंभिक सूचना है। बताया जा रहा है कि बागेश्वर निवासी कुछ लोग मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। लेकिन सड़क पर कटाव होने के कारण चालक ने कार को ज्यादा किनारे ले लिया। जिससे कार सीधे गहरी खाई में जा गिरी। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नाचनी थाने से पुलिस तेजम से राजस्व दल और आपदा राहत दल मौके पर पहुंच गये है। राहत दलों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है। बागेश्वर व पिथौरागढ़ से भी अधिकारी मौके पर रवाना हो गये है। घटनास्थल अति दुर्गम क्षेत्र है। होकरा के युवा भी बचाव कार्य में लगे हैं। खाई से शवों को रेस्क्यू करने का कार्य जारी। बताया जा रहा है मंदिर दर्शन के लिए जा रहे ये सभी लोग बागेश्वर के रहने वाले है।