उत्तरकाशी
एवलांच में फंसे हुए पर्वतारोहियों को बचाने के लिए जम्मू कश्मीर से टीम पहुंचेगी आज
उत्तरकाशी प्रशासन द्वारा ऊंचाई वाले इलाकों में सभी प्रकार की गतिविधियां रोकने का फैसला
सीएन, उत्तरकाशी। एवलांच में फंसे हुए पर्वतारोहियों को बचाने के लिए एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल गुलमर्ग की रेस्क्यू टीम आज जम्मू कश्मीर से उत्तराखंड पहुंचेगी। जिसके बाद उन्हे हेलीकॉप्टर से उत्तरकाशी को रवाना किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उत्तरकाशी में माउंटेनियरिंग कोर्स के दल एवलांच की चपेट में आ गए हैं। जिन्हे रेस्क्यू करने को आज रेस्क्यू टीमें पहुंचेंगी। सेना के 16 सदस्यीय टीम को कड़ा प्रशिक्षण प्राप्त है। जो इस तरह की चुनौतियों से निपटने को पूरी तरह तैयार है। इसमें वायु सेना की भी मदद ली जाएगी। ओर सेना का हेलीकॉप्टर जवानों को लेकर देहरादून से उत्तरकाशी जाएगा। नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण सीईओ सी रविशंकर ने कहा कि एवलांच की चपेट में आए माउंटनर को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम उत्तराखंड को रवाना हो गई है। और आज टीम को देहरादून से सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा उत्तरकाशी भेजा जाएगा। मौसम विभाग ने बारिश व बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। जिस कारण प्रशासन द्वारा अगले तीन दिनों तक उत्तरकाशी में ट्रैकिंग व पर्वतारोहण पर रोक लगाई गई है। मौसम विभाग के जारी मौसम अलर्ट की मानें तो अगले तीन दिनों तक उत्तराखंड में खासकर गढवाल के ऊंचाई वाले इलाकों में बहुत भारी बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं। बुधवार रात से ही मौसम के तेवर बिगड़े हुए हैं। और देहरादून समेत कई मैदानी इलाकों मे भी मुसलाधार बरसात हुई है। इसी कारण उत्तरकाशी प्रशासन द्वारा ऊंचाई वाले इलाकों में सभी प्रकार की गतिविधियां रोकने का फैसला लिया गया है।