दुर्घटना
नर्मदी नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, 13 लोगों की मौत, 2 सुरक्षित निकाले, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
नर्मदी नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, 13 लोगों की मौत, 2 सुरक्षित निकाले, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
खरगोन। इंदौर के एबी रोड पर खलघाट में सोमवार को एक बड़ी घटना घटित हुई। यहां महाराष्ट्र रोडवेज की बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नर्मदा नदी में जा गिरी। घटना सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। गाड़ी में लगभग 40 से 50 सवारी बैठने की बात कही जा रही है। इसमें से 13 शवों को बाहर निकाला गया है। घटना की सूचना मिलने बचाव दल मौके पर पहुंचा और बस को बाहर निकाले का प्रयास किया जा रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार दो यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। जिन्हें इलाज के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया है। वहीं नदी में गिरी बस को क्रेन की मदद से बाहर निकालने का प्रयास जारी है। लगातार बारिश होने से बचाव दल को भी मशक्कत करना पड़ रही है। इस हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। मध्य प्रदेश ने ट्वीट कर बताया कि शिवराज सिंह चौहान ने कहा, खरगोन जिले के खलघाट में नर्मदा नदी पर बस गिरने से कई अनमोल जिंदगियों के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं” उन्होंने आगे कहा, “मैंने घटना स्थल पर एसडीआरएफ की टीम और अतिरिक्त आवश्यक संसाधन भेजने के निर्देश दिए हैं। घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। मैं खरगोन और इंदौर जिला प्रशासन के साथ निरंतर संपर्क में हूं। मैंने खरगोन कलेक्टर से फोन पर पुनः चर्चा कर रेस्क्यू ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी ली है। मुख्यमंत्री सचिवालय भी रेस्क्यू ऑपरेशन में खरगोन, धार और इंदौर जिला प्रशासन के सतत संपर्क में है।