Connect with us

दुर्घटना

वैवाहिक समारोह से लौट रहे बारातियों की कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, 2 की मौत 4 घायल

वैवाहिक समारोह से लौट रहे बारातियों की कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, 2 की मौत 4 घायल
सीएन, रुद्रपुर।
पंतनगर थाना क्षेत्र के टांडा रोड पर संजय वन के पास एक कार आगे चल रही ट्रैक्टर.ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रुद्रपुर के जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए हैं। जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर निवासी छह युवक हल्द्वानी में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। रात करीब साढ़े आठ बजे रुद्रपुर लौटते समय टांडा जंगल क्षेत्र में संजय वन के पास उनकी कार आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक के अचानक ब्रेक लगाने या उसमें टेल लाइट और रिफ्लेक्टर न होने के कारण यह हादसा हुआ। वहीं हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी युवकों को घायल हालत में जिला अस्पताल लेकर गई। यहां चिकित्सकों ने कार सवार आवास विकास निवासी 32 वर्षीय विनोद तिवारी और 24 वर्षीय शशांक सुयाल को मृत घोषित कर दिया जबकि उनके चार साथियों उमेश भट्ट, कमल, अमन और उमेश सिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार विनोद और शशांक सिडकुल की एक कंपनी में कार्य करते थे। सड़क हादसे की सूचना पर एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी भी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : शुरू होगा स्नो लेपर्ड टूर, शीतकाल में गंगोत्री क्षेत्र पर्यटन के लिए खुलेगा, बागेश्वर में सरयू कॉरिडोर व सरयू उद्गम स्थल के विकास को मिली मंजूरी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in दुर्घटना

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING