दुर्घटना
कालाढुंगी टेंपो ट्रेवल पलटने से दो युवतियों की मौत, दो घायल
सीएन, कालाढूंगी। नैनीताल घूमकर वापस लौट रहे नोएडा कम्पनी में कार्य करने वाले पर्यटकों की एक टेंपो ट्रेवल बस कालाढूंगी से 7 किमी पहले प्रिया बैंड के पास सड़क में पलट गयी। हादसे में बस में सवार दो युवतियों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही कुछ लोगो को हल्की चोटे आई। नैनीताल एसपी डा. जगदीश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया। हादसे का कारण बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोएडा के पर्यटक टेम्पो ट्रेवल्स की मिनी बस संख्या यूपी 16 ईटी 6080 से नैनीताल घूमने आए थे। सभी लोग नोएडा की एचसीएल कंपनी में कार्य करते के है। घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम मौके पर ने सभी घायलों को रेस्क्यू कर के कालाढूंगी अस्पताल पहुंचाया, घटना में सयोनी दुबे,28 वर्ष, जया शुक्ला 23 की दर्दनाक मौत हो गई है। वही सागर ओर दीपक की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।अन्य 18 लोग सुरक्षित निकाले गए। इस दौरान एसडीएम रेखा कोहली, एसपी सिटी डाक्टर जगदीश चंद्र, तहसीलदार प्रियंका रानी,सीओ रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत सहित कालाढूंगी चिकित्सक टीम मोजूद थी।