दुर्घटना
उत्तराखंड : बदरीनाथ एनएच पर कार खाई में गिरी, दो महिलाओं की मौत
उत्तराखंड : बदरीनाथ एनएच पर कार खाई में गिरी, दो महिलाओं की मौत
सीएन, रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला जारी है। मंगलवार का दिन हादसों का दिन साबित हो रहा है। बताया जा रहा है कि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर खांकरा और सिरोबगड़ के बीच एक कार खाई में गिर गई है। हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि चालक बेहोश हो गया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर खांकरा और सिरोबगड़ के बीच हुआ है। यहां एक कार खाई में गिरने से 2 महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि चालक बेहोश हो गया है। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेसक्यू कर शवों को बाहर निकाला है। जबकि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि मृतक की महिला की पहचान मीनाक्षी उम्र 45 साल और कमला देवी उम्र 60 साल के रूप में हुई है। कमला सेवानिवृत प्रधानाचार्य थी। वहीं चालक की हालत नाजुक बनी हुई है।
हैंड ब्रेक न लगे होने व ढाल पर गाड़ी खड़े होने की वजह से हुआ हादसा
बताया जाता है कि यह घटना रुद्रप्रयाग जनपद के खांकरा क्षेत्र में हुई एसडीआरएफ सूत्रों के अनुसार आल्टो यूके-13-6341 में तीन लोग सवार थे जो देहरादून की तरफ आ रहे थे। खांकरा में वाहन चालक महेंद्र सिंह रावत लघुशंका हेतु बाहर निकला व हैंड ब्रेक लगाना भूल गया। हैंड ब्रेक न लगे होने व ढाल पर गाड़ी खड़े होने की वजह से वाहन अनियन्त्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान चालक चालक बेहोश हो गया।