दुर्घटना
उत्तराखण्ड: बरसाती नाले की चपेट में आने से गई मां और मासूम बच्चे की जिंदगी, मचा कोहराम
उत्तराखण्ड: बरसाती नाले की चपेट में आने से गई मां और मासूम बच्चे की जिंदगी, मचा कोहराम
सीएन, अल्मोड़ा। इन दिनों उत्तराखंड समेत देश की राजधानी दिल्ली में भी बारिश कहर जारी है जिसके चलते नदी नाले उफान पर है। जो लगातार खतरों को न्योता दे रहे हैं। ऐसी ही कुछ खबर नई दिल्ली के गाजीपुर से सामने आ रही है जहां पर मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल बरसाती नाले की चपेट मे आने से मां बेटे की जिंदगी चली गई जिसके कारण पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के ग्राम भटकोट के निवासी गोविंद बिष्ट जो वर्तमान में दिल्ली के नोएडा में एक निजी कंपनी मे कार्यरत है। वे अपने परिवार के साथ गाजियाबाद की खेड़ा कॉलोनी अंबेडकर के प्रकाश नगर कॉलोनी की गली नंबर 4 में रहते थे। दरअसल बीते दो दिन पहले ही उन्होंने अपने बेटे प्रियांशु का स्कूल में दाखिला कराया था। जिसके चलते उनकी पत्नी तनुजा अपने बेटे को सामान दिलाने के लिए बाजार के लिए निकली थी लेकिन दोनों जैसे ही गाजीपुर सीमा के पास पहुंचे तो दोनों नाले में बह गए थे जिनके शव बरामद हुए। दोनों के शवो को बीते शुक्रवार की रात करीब 12 बजे उनके गांव भटकोट ले जाया गया जहां पर आज शनिवार की सुबह गांव के पास श्मशान घाट पर तनुजा के शव को मुखाग्नि दी गई तथा मासूम बेटे प्रियांशु के शव को भू समाधि देकर अंतिम संस्कार किया गया। दोनों की अंतिम विदाई के समय पूरा गांव ही नहीं बल्कि आसपास का क्षेत्र भी गम में डूब गया। वहीं दोनों की मौत से उनके परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।