क्राइम
नैनीताल घूमने आए पर्यटकों का वाहन बिना बताए ले गए होटल कर्मचारी, काठगोदाम के पास हुआ एक्सीडेंट
सीएन, नैनीताल। नैनीताल घूमने आए पर्यटकों के वाहन को बिना बताए होटल के कर्मचारी ले गए तथा काठगोदाम के पास वाहन का एक्सीडेंट हो गया तथा वाहन खाई में गिर गया। जानकारी के मुताबिक लखनऊ निवासी अर्पित सिंह ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया कि सोमवार को अपने कुछ दोस्तों के साथ लखनऊ से नैनीताल पहुंचे थे। नैनीताल में उनसे एक व्यक्ति ने होटल के लिए पूछा जिसके साथ वह होटल नीलम राज चले गए। जहां उन्होंने 2200 में दो कमरे ले लिए। इस दौरान एक होटल कर्मचारी ने गाड़ी को पार्क करने के लिए चाबी मांगी। होटल कर्मी द्वारा पर्यटक को बताया गया कि सुबह के वक्त गाड़ियों को हटाना पड़ता है जिस वजह से चाबी होटल के रिसेप्शन में ही रहती है। पर्यटक चाबी देकर अपने कमरे में सोने चले गए। जब सुबह उन्होंने रिसेप्शन में चाबी मांगी तो रिसेप्शन में तैनात कर्मचारी ने बताया कि जो कर्मचारी गाड़ी पार्क करने गया था वह अभी तक वापस नहीं लौटा है। काफी समय तक पर्यटको की गाड़ी की चाबी नहीं मिली तो उन्होंने होटल के मालिक से बात की। होटल के मालिक ने बताया कि उनकी कार का हल्द्वानी के समीप कहीं एक्सीडेंट हो गया है। तत्काल ही पर्यटक टैक्सी लेकर मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी गाड़ी गहरी खाई में गिरी हुई थी।वाहन पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त होगया था। पर्यटकों ने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पर्यटकों ने बताया कि पहले होटल स्वामी ने गाड़ी के नुकसान की भरपाई करने की बात कही लेकिन अब वह अपनी बातों से पीछे हट रहा है। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि पर्यटकों की तहरीर के आधार पर होटल में कार्यरत 6 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।