क्राइम
मंदिर से चोरी किया घंटा बेच दिया कबाड़ में, था अमीर बनने का अरमान
सीएन, नैनीताल। निकटवर्ती गोरीयुलधार भूमिया मंदिर से 52 किलो पीतल का घंटा चोरी हो जाने के बाद नैनीताल तल्लीताल पुलिस ने एक कबाड़ी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया है। घंटे की कीमत 40000 हजार रुपये आंकी गई है। 2 सितंबर को हुई चोरी की घटना की विवेचना उपनिरीक्षक अविनाश मौर्य चौकी प्रभारी ज्योलीकोट के सुपुर्द की गई थी। घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा तत्काल टीम गठित कर चोरी का खुलासा कर माल बरामद करने के निर्देश दिए गए। उक्त तीनों टीमों द्वारा कड़ी सुरागरसी पतारसी व सर्विलांस की मदद से शनिवार कोचोरी में लिप्त 2 अभियुक्तों को थाना काठगोदाम क्षेत्र में एसबीआई रानीबाग के बगल में स्थित कबाड़ी की दुकान से गिरफ्तार किया गया, तथा उनके कब्जे से मंदिर से चोरी उक्त घंटा भी बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मो. शफीक उर्फ गुड्डू पुत्र इलाही बक्श निवासी बनभूलपुरा हल्द्वानी उम्र 60 वर्ष व निखिल नेगी पुत्र पूरन सिंह नेगी निवासी देवलढूंगा, बिष्ट स्टेट बीरभट्टी नैनीताल शामिल हैं। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि निखिल नेगी द्वारा मंदिर से घंटा चोरी किया गया जिसे मो. शकील उर्फ गुड्डू द्वारा खरीदा गया। दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।