Connect with us

क्राइम

बेतालघाट में फायरिंग करने वाले गैंग लीडर पन्नू सहित 16 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट मुकदमा दर्ज

सीएन, हल्द्वानी। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दिन फायरिंग करने वाले गैंग लीडर अमृतपाल उर्फ पन्नू सहित 16 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा अधीनस्थों को लगातार निर्देश दिए गए हैं कि अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखते हुए उन पर कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जाए। इसी क्रम में बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान एक प्रत्याशी के समर्थक द्वारा प्रतिद्वंदी समर्थकों पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर सशस्त्र विद्रोह की घटना को गंभीरता से लेते हुए, गैंग लीडर अमृतपाल उर्फ पन्नू पुत्र निंदर सिंह निवासी रोशनपुर, थाना गदरपुर, जनपद उधम सिंह नगर व इसके 16 सदस्यीय गिरोह के विरुद्ध थाना बेतालघाट में धारा 109, 190, 191(2), 191(3), 351(2), 351(3), 3(5) बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा इस गैंग के उत्तर प्रदेश समाजविरोधी गिरोहबन्द क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की परिधि में आने के कारण व न्यायहित एवं जनहित में गैंग का चार्ट तैयार कर गैंग के लीडर सहित 16 सदस्यों के विरुद्ध 23.08.25 को थाना बेतालघाट में धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत कर कठोर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। गैंग के 16 सदस्यों में अमृतपाल उर्फ पन्नू पुत्र निंदर सिंह निवासी रोशनपुर थाना गदरपुर उधम सिंह नगर, उम्र 30 वर्ष, गुरजीत सिंह उर्फ पारस पुत्र मनजीत सिंह निवासी बेरिया दौलत थाना केलाखेड़ा जिला उधम सिंह नगर, उम्र 28 वर्ष, प्रदीप सिंह उर्फ सोकर पुत्र तेजा सिंह निवासी मुंडिया कला थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर, उम्र 32 वर्ष (हाल निवासी गंगापुर पहाड़ी, पीरु मदारा, रामनगर), वीरेंद्र उर्फ विक्की आर्य पुत्र मोहन राम निवासी लखनपुर रामनगर जिला नैनीताल, उम्र 39 वर्ष, पंकज पपोला पुत्र नरसिंह निवासी बिंदुखत्ता थाना लालकुआं जिला नैनीताल, उम्र 29 वर्ष, प्रकाश भट्ट पुत्र गोपाल दत्त निवासी बिंदुखत्ता थाना लालकुआं जिला नैनीताल, उम्र 28 वर्ष, रविंद्र कुमार उर्फ रवि पुत्र चंदन प्रकाश निवासी ग्राम ढेला पटरानी, मालधनचौड़, रामनगर, उम्र 28 वर्ष, यश भटनागर उर्फ यशु पुत्र राजीव भटनागर निवासी शिवलालपुर मंडी थाना रामनगर जिला नैनीताल, उम्र 19 वर्ष, दीपक सिंह रावत पुत्र सुरेंद्र सिंह रावत निवासी चित्रकूट कोटद्वार रोड, रामनगर, जिला नैनीताल, उम्र 28 वर्ष, हेमंत बलोदी पुत्र चंडी प्रसाद बलोदी निवासी गली नंबर 6, शांतिकुंज, रामनगर, जिला नैनीताल, उम्र 36 वर्ष, रोहित पांडे पुत्र मदन पांडे निवासी बेड़ा झाल, रामनगर, जिला नैनीताल, संदीप खोलिया निवासी हल्द्वानी, जिला नैनीताल, मनोज खोलिया निवासी हल्द्वानी, जिला नैनीताल, निक्कू शाही निवासी हल्द्वानी, जिला नैनीताल, संदीप बधानी निवासी हल्द्वानी, जिला नैनीताल, राहुल बधानी निवासी हल्द्वानी, जिला नैनीताल के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है। गैंग के सभी सदस्य मानव शरीर एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त हैं इस गैंग द्वारा सुसंगठित होकर नियमित रूप से अपराध कृत किया जा रहे थे। लंबे समय से मारपीट, फायरिंग, तलवारबाजी/चाकूबाजी, जनता को डराना-धमकाना, लूटपाट एवं भय का वातावरण बनाने जैसे जघन्य अपराधों में संलिप्त है। इनके स्वतंत्र विचरण से जनहित गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा था।

More in क्राइम

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING