क्राइम
कूटा ने अंकिता को श्रद्धांजलि दी, जांच सीबीआई से करवाने की मांग
कूटा नैनीताल ने अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि दी, जांच सीबीआई से करवाने की मांग
सीएन, नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा नैनीताल ने अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि दी तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई करने की मांग करते हुए, कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए तथा पलायन को रोकने के लिए रोजगार के साधन ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध करवाए। वर्तमान में महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही है तथा रोजगार प्राप्त कर रही है पर्यटन एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें विगत कुछ वर्षों में महिलाओं ने अपनी रुचि दिखाई है, परंतु ऐसी घटनाए महिलाओं तथा उनके परिवार को सहमा देती है। महिला सशक्तिकरण के लिए तथा महिलाओं को बड़ावा देने के लिए उनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए तथा आरोपियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए जो नजीर बने। उत्तराखंड का आम जन मानस इस घटना से आहत है। पर्यटन पर सख्त नियम बने तथा राजस्व पुलिस पॉलिसी समाप्त की जाय। कूटा की तरफ से प्रो. ललित तिवारी, डॉ. विजय कुमार, डॉक्टर दीपक कुमार, डॉ. सुहैल जावेद, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. सीमा चौहान डॉक्टर गगन होती डॉक्टर मनोज धूनी, डॉक्टर रितेश साह, डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ने गहरा दुख व्यक्त किया तथा श्रद्धांजलि दी।