Connect with us

क्राइम

सगे भाई ने भाई को फंसाने के लिए रची साजिश, पूछताछ में पुलिस का चकराया माथा

सगे भाई ने भाई को फंसाने के लिए रची साजिश, पूछताछ में पुलिस का चकराया माथाटटटप
सीएन, हरिद्वार।
भाई से हमेशा ही हर दुख सुख में पूरी ताकत से साथ खड़े होने की अपेक्षा की जाती है, लेकिन यहां एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां सगा भाई ही भाई का दुश्मन बन बैठा और उसे जेल भिजवाने के लिए साजिश रच डाली। लेकिन उसकी साजिश का पुलिस ने जल्द ही खुलासा कर दिया। अब उसके खिलाफ ही पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामला हरिद्वार जिले का है। आपसी रंजिश में एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने के लिए लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं। इसकी बानगी हरिद्वार के पथरी क्षेत्र में देखने को मिली। यहां हलवाई का काम करने वाले दो सगे भाइयों की रंजिश में भी एक भाई ने ऐसी ही हरकत कर डाली, उसने पहले तो अपने भाई के घर में नकली चरस रखवाई। फिर मुखबिरी करते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने घर में छापा मारकर चरस बरामद कर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी। लेकिन आरोपी से पूछताछ और आसपास जानकारी जुटाने पर पुलिस को शक हुआ। बारीकी से छानबीन की गई तो गहरी साजिश निकलकर सामने आई। पुलिस ने आरोपी भाई से पूछताछ की। उसने जो कहानी पुलिस को सुनाई, उसे सुनकर पुलिस ने भी अपना सिर पकड़ लिया। आरोपी को शक था कि उसके भाई ने उसके ऊपर जिन्न छोड़ा हुआ है। बस इसी शक में उसने अपने भाई को जेल भिजवाने की साजिश रच डाली। बहरहाल पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने साजिश का पर्दाफाश किया। साथ ही एक बेकसूर को भी जेल जाने से बचा लिया। 6 अक्टूबर को थाना पथरी क्षेत्रांतर्गत एक घर में चरस बेचने की सूचना मिलने पर पथरी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर तलाशी ली गई। साथ ही पुलिस टीम को घर में रखें फ्रिज के नीचे से 400 ग्राम चरस जैसा दिखने वाला काला पदार्थ मिला। मौके से राशिद अली पुत्र इरशाद निवासी धनपुरा पथरी को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए व्यक्ति राशिद से पूछताछ करने पर उसके द्वारा खुद को बेकसूर बताते हुए फंसाने के लिए खुद के भाई नाजिम पर शक जताया गया। जब पुलिस ने सूचना देने वाला का नंबर खोजा तो वह नाजिम का निकला। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले को समझ गई। वहीं बरामद माल की जांच करने पर वह भी नकली पाया गया। पुलिस द्वारा रशीद के भाई नाजिम को थाना पर बुलाकर नाजिम से पूछताछ की गई जिसके द्वारा बताया कि हम दोनों भाई अलग.अलग हलवाई का काम करते हैं। हम दोनों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मेरे भाई राशिद अली ने मेरे ऊपर जिन जिन्नात छोड़ रखे हैं। इसलिए मैंने बदला लेने के लिए अपने लड़के से उसके घर के अंदर यह नकली चरस रखवाई और और मेरे कहने पर ही मेरे बेटे ने आपको उक्त झूठी सूचना दी। पथरी पुलिस ने कई घंटों की पूछताछ व कड़ी मशक्कत कर सच्चाई को सामने लाते हुए एक बेगुनाह को जेल जाने से बचाया। पुलिस को गुमराह करने व झूठी सूचना देने के आरोप में नाजिम पुत्र इरशाद निवासी धनपुरा उपरोक्त को धारा 170 में गिरफ्तार कर लिया गया है।

More in क्राइम

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING