उधम सिंह नगर
शाहरुख से राजकुमार बन कर लव जिहाद का मामला आया सामने, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सीएन, रुद्रपुर। शाहरुख से राजकुमार बन कर लव जिहाद का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शाहरुख से राजकुमार बना युवक वार्ड नंबर 5, ब्लॉक कॉलोनी गदरपुर, उधमसिंह नगर का रहने वाला है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती का कहना है कि लगभग 1 वर्ष पूर्व शाहरुख उसके घर में कैमरा लगाने आया और मेलजोल बढ़ा कर खुद का नाम राजकुमार बताया। वह फोन पर युवती से बातें करने लगा। लेकिन जब युवती को यह पता लगा कि युवक का नाम राजकुमार नहीं, शाहरुख है तो उसने उससे बात करना बंद कर दिया।

इसके बाद शाहरुख युवती का उत्पीड़न करने के साथ ही उसे धमकियां देने लगा और कहने लगा कि अगर उसने बात नहीं मानी तो झारखंड में अंकिता का जो हाल हुआ वही हाल उसका भी कर देगा और उसे जिंदा जला देगा। युवती शाहरुख से बचने का प्रयास करती रही लेकिन वह नहीं माना। 7 सितंबर को शाहरुख ने धमकी देकर युवती को रुद्रपुर के गावा चौक पर बुलाया और अश्लील ढंग से वार्ता करते हुए छेड़छाड़ की और जबरन साथ चलने का दबाव बनाने लगा। युवती के शोर मचाने पर वहां से भाग गया। बाद में युवती द्वारा रुद्रपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से राजकुमार और शाहरुख नाम के दो अलग-अलग आधार कार्ड बरामद हुए हैं।

















































