क्राइम
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर लेपर्ड कैट की मौत
सीएन, ज्योलीकोट/नैनीताल। अज्ञात वाहन की टक्कर से ज्योलीकोट के नलेना के समीप गुलिया मोड़ पर तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर लेपर्ड कैट की मौत हो गई। वन विभाग गेठिया के अनुभाग अधिकारी प्रकाश चंद्र आर्या ने बताया कि सुबह उन्हें सूचना मिली कि कोई अज्ञात किसी जानवर को टक्कर मार के चला गया जबकि जानवर दिख नहीं रहा। सूचना के बाद आर्या अपनी टीम पिंटू व गोविंद के साथ मौके पर पहुँच कर घंटो काफी खोजबीन की जानवर नहीं मिला। वही शाम को क्षेत्र के इंदर लाल घास काटने गए तो उन्हें कुछ दूर सड़क किनारे लेपर्ड कैट दिखाई दिया इसकी जानकारी निकट क्षेत्र के पूरन को जिन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी। लेपर्ड कैट की उम्र एक साल जिसे पोस्टमार्टम के लिए रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भेज दिया है। वाहन की कोई सूचना नहीं मिल पाई।
इससे पूर्व भी जान गवाँ चुके हैं कई जानवर व लेपर्ड कैट
ज्योलीकोट- ज्योलीकोट व इसके आसपास के क्षेत्र वन्य जीव बाहुल्य क्षेत्र हैं वही तेज रफ्तार वाहनों के चपेट मे आकर मनोरा रेंज के बेलुवाखान मे पूर्वमाह वयस्क नर काकड़ भी मौत की मौत हो चुकी है जबकि इसी क्षेत्र मे बेलुवाखान मे पिछले माह भी लेपर्ड कैट मृत अवस्था मे मिला था।