क्राइम
पूजा के लिए लाया गया बकरा गायब, नशेड़ी से बरामद
सीएन, नैनीताल। मां नन्दा देवी महोत्सव के अष्टमी के दिन ही एक मजेदार वाक्या प्रकाश में आया है। हुआ यह कि बलि के लिए माँ के सामने पूजा के लिए लाया गया एक बकरा गायब हो गया। बकरे के मालिक अब उसे जगह जगह ढूंढ रहे हैं। रविवार सवेरे ब्रह्म मुहर्त में माँ नन्दा सुनंदा के प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से मां नंदा सुनंदा के दर्शन के लिए भक्त जनों की सुबह से ही लंबी कतार लगना शुरू हो गई थी। भक्तजनों ने मां नंदा सुनंदा के दर्शन किए और पूजा अर्चना की । हाईकोर्ट के आदेशों के पालन के साथ और श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए प्रशासन ने बकरे को चढ़ाने से पहले मंदिर में पूजा के लिए ले जाने की उचित व्यवस्था की है। बता दें कि मल्लीताल में बिजली विभाग और जल संस्थान के कर्मचारी, आस्था और भक्ति के लिए पांच बकरे लाए थे। इनमें से बिजली विभाग के चार बकरे मंदिर में पूजा के लिए ले गए। बलि के लिए लाए गए पांचवे बकरे को जल संस्थान के लोग सवेरे 7 बजे कार्यालय के सामने एक गली में बांधकर आसपास चले गए थे। इसी बीच कोई वहां से बकरे को खोल कर ले गया। बाद में बकरे के मालिक बकरा लेने आया तो बकरा गायब था। बकरा गायब होने से आस्था व धार्मिक के साथ आर्थिक संकट खड़ा हो गया। बकरे के मालिक ने बताया कि भवाली के चौरसा गांव से दस हजार रुपये कीमत में खरीदकर लाया गया ये बकरा गायब हो गया है। बकरे के मालिक व विभागीय कर्मचारी चारों तरफ चप्पे चप्पे में बकरे की तलाश में जुट गए है। सूत्रों से मिली जानकारी के बाद एक नशेड़ी बकरा खोलकर ले जाने की जानकारी मिली थी जिसके बाद से बकरा चोर को तलाशा जा रहा है। बकरा चोर, जल संस्थान कर्मचारियों के बकरे को चोरकर मंदिर ले गया जहां उसे नियमानुसार लाइन में लगकर पंजीकरण कराना पड़ा और उसका वीडियो भी बन गया। कर्मचारियों ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद किसी ने एक शराबी को 1900 रुपयों में बकरा, मॉल रोड में बेचने की जानकारी दी। इसके बाद कुछ लोग तलाशते हुए आरोपी तक पहुंचे। नशे की हालत में होने के कारण हरिनगर निवासी, बकरे को बेचने के लिए ले गया था। कर्मचारी अपना बकरा वापस ले आए और आरोपी को छोड़ दिया।