क्राइम
दो कारों में सवार होकर पहुंचे खनन माफिया वन कर्मियों से अवैध उपखनिज लदा डंपर छुड़ाकर ले भागे
सीएन, रामनगर। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के आमपोखरा रेंज के 64 गेट पर वन कर्मियों ने एक अवैध उपखनिज लदा डंपर को रोका। दो कारों में सवार होकर पहुंचे खनन माफिया वन कर्मियों को जान से मारने की धमकी देते हुए डंपर को छुड़ाकर ले गए।वन कर्मियों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
आमपोखरा रेंज के बीट अधिकारी गोविंद कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात उत्तरी आमपोखरा बीट के 64 गेट मालधन तिराहे पर वन दरोगा आनंद सिह डांगी, वन आरक्षी मनमोहन सिंह, सुरेश कुमार, शीला देवी, नीलम राणा ने अवैध उपखनिज लदा डंपर रोका। डंपर चालक से उपखनिज के वैध प्रपत्र नहीं दिखा सका। उन्होंने बताया कि डंपर को वन अभिरक्षा में लेकर जा रहे थे। तभी दो कारों में पहुंचे 8-10 अज्ञात लोग धक्कामुक्की, गालीगलौज और जान से मारने की धमकी देकर डंपर को छुड़ाकर ले गए। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा।