Connect with us

क्राइम

उत्तराखंड : 3 नाबालिग लड़कियों को बेचने का था प्लान, महिला समेत दो गिरफ्तार

उत्तराखंड : 3 नाबालिग लड़कियों को बेचने का था प्लान,महिला समेत दो गिरफ्तार
सीएन, देहरादून।
राजधानी देहरादून में मानव तस्करी का मामला सामने आया है। हैरानी की बात है कि दिल्ली से उत्तराखंड में तीन नाबालिग लड़कियों को बेचने के लिए लाया गया था। पुलिस ने महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दियाहै। देहरादून के पथरीबाग क्षेत्र से मानव तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली से बेचने के लिए देहरादून लाई गईं तीन नाबालिग किशोरियां भी सकुशल बरामद की गई हैं। पुलिस को गिरोह के तार अन्य राज्यों से जुड़े होने की भी जानकारी मिली है। इस पर दून से पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं। पकड़े गए आरोपी नाबालिगों को 11 लाख रुपये में बेचने की फिराक में थे। पटेल नगर थानाध्यक्ष केके लुंठी ने बताया कि बुधवार को आईएसबीटी चौकी को सूचना मिली की तीन नाबालिग किशोरी आइएसबीटी क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रही हैं। इस पर तीनों किशोरियों को चौकी में लाकर पूछताछ की गई। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और चाइल्ड लाइन की टीम को भी बुलाया गया। नाबालिग किशोरियों ने बताया कि दिल्ली से कुछ लोग उन्हें देहरादून में नौकरी व पैसा दिलाने के नाम पर अपने साथ ले आए थे। उन्हें देहरादून में एक फ्लैट में ठहराया गया, जहां एक महिला व एक पुरुष को उन्हें सौंप दिया गया। रात में तीनों किशोरियों ने महिला और पुरुष को उन्हें 11 लाख रुपये में बेचने की बात करते सुना। घर में पहले से मौजूद एक युवती ने उन्हें बेचकर गलत काम करवाने की बात कही। इस पर वह घबरा गईं और चादर के सहारे बालकनी से कूदकर भाग निकलीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इस पर पुलिस ने किशोरियों के साथ पथरीबाग के पास वेद सिटी कालोनी स्थित एक फ्लैट में दबिश दी। घर में मौजूद स्थानीय निवासी तलाकशुदा महिला बाला और अमरोहा उत्तर प्रदेश का रहने वाले दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि नाबालिग किशोरियों को वह गाजियाबाद में रहने वाले अपने साथी पूनम और खुशी से खरीदकर लाए थे। वे उन्हें दून में बेचने की फिराक में थे। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में भी दबिश दे रही है।

More in क्राइम

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING