क्राइम
अग्निपथ पथ पर युवा : समस्तीपुर में रेल के डिब्बों में आग लगाई
बिहार में रेणु देवी के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष जायसवाल के घर पर भी हमला, फायरिंग
सीएन, नई दिल्ली। बिहार के साथ-साथ मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के युवाओं भी अब अग्निपथ पर चल पड़े हैं। सड़कों पर उतर आए और जमकर उत्पात मचाया। इस योजना को लेकर बिहार में सबसे ज्यादा गुस्सा देखने को मिल रहा है। यहां युवाओं ने आगजनी और पत्थरबाजी की. छपरा और कैमूल में ट्रेनों में जमकर तोड़फोड़ की और कुछ डिब्बों में आग लगा दी। केंद्र सरकार द्वारा सैन्य भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है। योजना में बदलाव के बाद भी युवा बहाली की पुरानी पद्धति लागू करने की मांग कर रहे हैं। इसी मांग के साथ बिहार-यूपी में सुबह से ही युवा सड़क पर उतर गए हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं. बिहार के बक्सर, समस्तीपुर और मुंगेर व उत्तर प्रदेश के बलिया में हंगामे की सूचना है। इन जगहों पर युवाओं ने कल की ही तरह रेल को निशाने पर लिया है और ट्रैक पर बैठकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। समस्तीपुर में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों में उपद्रवियों ने आग लगा दी है। बलिया में पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज की खबर है। गौरतलब है कि केंद्र ने देशव्यापी विरोध के बीच गुरुवार को अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना के लिए आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 कर दी है। सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि पिछले दो वर्षों में कोई भर्ती नहीं हुई है। बता दें कि सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार अग्निपथ योजना लेकर आई है, जिसको लेकर गुरुवार को यूपी-बिहार समेत देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हुए। कई जगहों पर ट्रेनों को आग लगा दी गई तो कहीं पथराव किया गया। सरकार ने गुरुवार रात इसमें पहला बदलाव करने की घोषणा की। पहले यह प्रावधान किया गया था कि 21 साल की उम्र तक के युवा इसमें हिस्सा ले सकते हैं। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 23 साल कर दिया गया है। हालांकि, यह आयुसीमा केवल एक बार के लिए ही बढ़ाई गई है। इसके बाद आयुसीमा 21 साल की ही रहेगी।
बिहार में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष जायसवाल के घर पर भी हमला, फायरिंग
अग्निपथ योजना को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में मचे बवाल के बीच बेतिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी के घर पर हमला हुआ है। इसके अलावा बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर भी हमला हुआ है। एक समाचार चैनल के मुताबिक उनके घर को जलाने की कोशिश की गई है। किरोसिन तेल और मोबिल छिड़कर डा.संजय जायसवाल का घर जलाने की कोशिश की गई है। बेतिया अपने पैतृक आवास पर हमले की पुष्टि डिप्टी सीएम रेणु देवी ने एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए खुद की। उन्होंने कहा कि उनके पैतृक घर पर हमला हुआ है। गाड़ियों मेंं तोड़फोड़ की गई हैै। उन्होंने कहा कि छात्रों को उकसाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हमले के वक्त डिप्टी सीएम के आवास के अंदर परिवार के कई सदस्य फंसे हुए थे। डिप्टी सीएम ने खुद फोन कर मीडिया को इसकी जानकारी दी है। डिप्टी सीएम ने बताया है कि वो खुद अभी पटना में हैं लेकिन उनके परिवार के कई सदस्य बेतिया में हैं और उनके आवास पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया है। तोड़फोड़ भी की है।
किसान आंदोलन जैसी अग्निपरीक्षा लेगा अग्निपथ स्कीम
एक साल से ज्यादा वक्त तक चला किसान आंदोलन बीते साल लंबी कवायद और तीन नए कृषि कानूनों की वापसी के बाद ही खत्म हुआ था। उससे पहले दिल्ली के कई बॉर्डरों पर किसान बैठे थे और कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन जारी थे। अब ऐसा ही मोड़ सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ स्कीम के विरोध पर आता दिख रहा है। 4 साल के लिए युवाओं को सेना में अग्निवीर के तौर पर भर्ती करने और फिर उनमें से 25 फीसदी को आगे की सेवा के लिए चुनने वाली स्कीम का उग्र विरोध हो रहा है। मंगलवार को स्कीम का ऐलान होने के अगले ही दिन बुधवार सुबह बिहार में हिंसक प्रदर्शन हुआ था। इसके बाद यूपी के कई शहरों, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में इसका विरोध शुरू हो गया। उसके बाद से लगातार यह आंदोलन जारी है और युवाओं का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच केंद्र सरकार ने एक और ऐलान करते हुए युवाओं के गुस्से की आग पर पानी डालने की कोशिश की है। अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिकतम आयु 21 वर्ष तय की गई है, लेकिन इस साल के लिए दो वर्ष की रियायत देने का फैसला लिया गया है। यानी अब 23 साल तक के युवा इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। यही नहीं खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे आते हुए युवाओं से शांति की अपील की है और कहा है कि वह इसके लिए तैयारी करें और भविष्य को बेहतर करने के लिए लाभ उठाएं।