संस्कृति
सरस आजीविका मेला में आयोजित सास्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी
सीएन, हल्द्वानी। सरस आजीविका मेला 2025 अंतर्गत मंगलवार को देर सांय तक आयोजित सास्कृतिक संध्या में विभिन्न लोक कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी। आयोजित सास्कृतिक संध्या कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद व पूर्व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मेले में प्रतिभाग किया इस दौरान उन्होंने मेले में उत्तराखंड राज्य सहित देश के विभिन्न राज्यों से ऐसा समूहों से उनके स्टॉल में जाकर बातचीत करते हुए उनसे उनके उत्पादों की बिक्री के बारे में जानकारी ली तथा उनके उत्पादों की सराहना की। सांसद ने मेले में आयोजित सास्कृतिक कार्यक्रमों का भी अवलोकन किया व सभी कलाकारों की प्रस्तुति का आनंद उठाया तथा लोक कलाकारों का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान अपने सम्बोधन में सांसद भट्ट ने कहा कि सरस मेले में देश के विभिन राज्यों से आए समूहों के साथ ही उत्तराखंड राज्य के दूरस्त क्षेत्रों से आए समूहों द्वारा अपने उत्पादों की बिक्री की जा रही है जो माननीय प्रधानमंत्री जी का लोकल फॉर वोकल को साकार कर रहे हैं। इस अवसर पर महापौर गजराज सिंह बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट,प्रशासक विकास खण्ड रामगढ़ पुष्पा नेगी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे ने सभी आगतुकों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस दौरान सांसद द्वारा 4 लखपति दीदीयों को भी सम्मानित किया गया। सास्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक मनकीत उत्तराराखण्डी गायक दीपक सुयाल, याचना ग्रुप डांस हा रमनी सहित नीरज चूफ़ाल संगीत सहित अन्य कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति से सभी दर्शकों का मन मोहा।







































