Connect with us

संस्कृति

होली प्रतियोगिता मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर ने बाजी मारी

सीएन, नैनीताल। श्री राम सेवक सभा मल्लीताल द्वारा आयोजित 28 वां फागोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखंड शिक्षा भारतीय सोसायटी द्वारा प्रायोजित स्व.नवीन चंद्र साह की स्मृति में स्कूली बच्चों की होली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, सेंट जॉन्स पब्लिक स्कूल , राजकीय प्राथमिक विद्यालय मल्लीताल, जुबली हॉल मल्लीताल, राष्ट्रीय शहीद सैनिक विद्यालय निशांत, सीआरएसटी, नैनी पब्लिक स्कूल, नरेन्द्र अजय साह जगाती विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर ने प्रथम, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने द्वितीय, सेंट जॉन्स पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रीय शहीद सैनिक विद्यालय निशांत को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के पश्चात सभा भवन में संस्था के आजीवन सदस्य मनोज शाह की धर्मपत्नी स्व. दया शाह के निधन पर शोक श्रद्धांजलि की गई। एसडीएम एवं ईओ पालिका आईएएस राहुल आनंद ने विजेता टीमों को पुरूस्कार वितरित किए। निर्णायक बृजमोहन जोशी एवं हेमा जोशी रहे। संचालन नवीन पांडे एवं मीनाक्षी कीर्ति ने किया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, संरक्षक गिरीश जोशी,स्व नवीन चंद्र साह के पुत्र प्रगति साह,  प्रबंधक विमल चौधरी, राजेंद्र बिष्ट, अशोक साह, राजेंद्र साह, मुकेश जोशी, मुकुल जोशी, हरीश राणा, आशू बोरा,  मिथिलेश पांडे, हिमांशु जोशी, मोहित साह, गोधन बिष्ट, बिशन सिंह मेहता, प्रखर साह, प्रशस्ति साह, भीम सिंह कार्की, संतोष पांडे, गिरीश भट्ट, हीरा रावत, डीएसए के पूर्व महासचिव अजय साह, शानू साह, ललित साह, भुवन बिष्ट, विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाएं, स्कूली बच्चे, अभिभावक उपस्थित रहे।

इस दौरान भुवन बिष्ट भी उपस्थित रहे।

More in संस्कृति

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING