धर्मक्षेत्र
सावन का तीसरा सोमवार आज 24 जुलाई को रहेगा, बन रहे हैं कई शुभ योग
सावन का तीसरा सोमवार आज 24 जुलाई को रहेगा, बन रहे हैं कई शुभ योग
सीएन, उज्जैन। इस बार सावन का अधिक मास होने से ये महीना 59 दिन का रहेगा। सावन का अधिक मास 18 जुलाई से शुरू हो चुका है, जो 16 अगस्त तक रहेगा। सावन का तीसरा सोमवार 24 जुलाई को रहेगा, जो अधिक मास के अंतर्गत आएगा। इस दिन कई शुभ योग बन रहे हैं, जिसके चलते इस दिन की गई शिव पूजा का फल कई गुना होकर मिलेगा। 24 जुलाई, सोमवार को सावन के अधिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि रहेगी। षष्ठी तिथि के स्वामी भगवान कार्तिकेय हैं, जो महादेव के पुत्र और देवताओं के सेनापति हैं। इस दिन शिव नाम का शुभ योग दोपहर 02:51 तक रहेगा। इसके बाद सिद्धि नाम का शुभ योग रात अंत तक रहेगा। इस दिन सुबह कुछ देर के लिए अमृतसिद्धि और सर्वार्थसिद्धि नाम के 2 अन्य शुभ योग भी रहेंगे। सावन के तीसरे सोमवार को शुभ योग में पारद शिवलिंग घर में लेकर आएं। इसका आकार अंगूठे के बराबर होना चाहिए। इसका पहले गंगाजल से अभिषेक करें और विधि-विधान से पूजा करने के बाद घर के पूजा घर में स्थापित करें। रोज इस शिवलिंग की के सामने शुद्ध घी का दीपक लगाएं और पूजा करें। संभव हो तो ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप भी करें। पारद का शिवलिंग बहुत ही दुर्लभ माना गया है। सावन मास में यदि पूजा की जाए तो हर मनोकामना पूरी हो सकती है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, जिस घर में रोज पारद शिवलिंग की पूजा की जाती है, वहां वास्तु दोष, ग्रह दोष, पितृ दोष, कालसर्प दोष आदि सभी दोषों का निवारण अपने आप ही हो जाता है। पारद शिवलिंग की पूजा बहुत ही अधिक शुभ फलदाई मानी गई है।
