धर्मक्षेत्र
भवाली सैनिटोरियम से कैंची धाम तक 4 किमी का ट्रैकिंग रूट होगा तैयार
सीएन, नैनीताल। जनपद नैनीताल के कैंची धाम धार्मिक पर्यटन के रूप में लगातार देश विदेश के लोगों के बीच बेहद पसंद बनते जा रहा.है। नैनीताल आने वाले लोग की पहली पसंद कैंची धाम भी बन चुका है। मगर बुनियादी सुविधाएं नही होने से धाम तक पहुंचने में लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक वाहनो के.जाम की समस्या देखने को मिल रही है। लेकिन कुछ समय बाद बाबा नीब करौरी महाराज के प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालु भवाली सैनिटोरियम से कैंची धाम तक हरे जंगलों के बीच प्रकृति का लुत्फ उठाते हुए कैंची मंदिर पहुंचेंगे। पर्यटन विभाग भवाली स्थित सैनिटोरियम से कैंची धाम तक चार किमी ट्रैकिंग रूट तैयार करने जा रहा है। विभाग 22 लाख की लागत से रूट का निर्माण करेगा। चार किमी ट्रैकिंग रूट को विकसित करने, क्षतिग्रस्त मार्ग को सही कराने, रूट पर श्रद्धालुओं के बैठने के लिए बैंच और साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। कैंची धाम में हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार मानसखंड योजना से कैंची धाम में 28 करोड़ से पार्किंग, ब्रिज और पैदल मार्ग समेत अन्य विकास कार्य कराने जा रही है। जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि सैनिटोरियम से कैंची धाम तक 22 लाख की लागत से ट्रैकिंग रूट तैयार किया जाएगा। इसके लिए जल्द निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके लिए प्रारंभिक औपचारिकता शुरू कर दी गई हैं।