धर्मक्षेत्र
आल सेंट कालेज में बच्चों ने प्रभु यशु के जीवन पर आधारित नाटक का सुन्दर मंचन किया
सीएन, नैनीताल। आल सेंट कालेज में बच्चों द्वारा प्रभु यशु के जीवन पर आधारित नाटक का सुन्दर मंचन किया गया। नाटक के जरिए क्रिसमस त्योहार के वास्तविक अर्थ पर भी प्रकाश डाला क्रिसमस ट्री एक सदाबहार पेड़ है जो जिसका हरा रंग जीवन के उत्साह को व प्रभु यीशु के अनंत प्रेम को दर्शाता। वहीं क्रिसमस के पेड़ पर लगाए जाने वाले तरह तरह के आभूषण ईश्वर के आशीर्वाद का प्रतीक हैं जो की छोटे बड़े चाहे जैसे भी हों जीवन को उसी तरह सुंदर बनाते हैं जैसे ये आभूषण क्रिसमस के पेड़ को। क्रिसमस पर लगाई जाने वाली लाइट उस प्रेम का प्रतीक है जो सभी के दिलों के अंधेरे को दूर कर देती है। क्रिसमस पर हर घर मे लगाई जाने वाली पुष्पांजलि भी प्रभु यीशु के अनश्वर प्रेम को दर्शाती है। प्रभु यीशु के जन्म पर पूरब देश से आने वाले तीन मजूसी नन्हें यीशु के लिए सोना, मुर्र और लोबान उपहार मे लाये थे और क्रिसमस के त्योहार पर एक दूसरे को दिये जाने वाले उपहार इसका प्रतीक हैं। त्योहार शांति का भी संदेश लाता है लोगों की सहायता करना और लोगों पर दया करना, एक-दूसरे का मेल करना और प्रभु में विश्वास बनाए रखने का और घृणा, संघर्ष, हिंसा एवं युद्ध आदि से दूर रहने का संदेश देता है।
