धर्मक्षेत्र
बदरीनाथ मंदिर की छत पर लगेगी 425 करोड़ की लागत की चांदी की परत
बदरीनाथ मंदिर की छत पर लगेगी 425 करोड़ की लागत की चांदी की परत
सीएन, देहरादून। एक ओर जहां राज्य एवं केन्द्र सरकार उत्तराखण्ड में स्थित बद्रीनाथ एवं केदारनाथ धाम को भव्य बनाने में जुटे हुए हैं वहीं दूसरी ओर कई दानी व्यक्ति इन मंदिरों को दिव्य एवं भव्य बनाने एवं संवारने में आर्थिक सहयोग देने के लिए आगे आ रहे हैं। बीते दिनों जहां केदारनाथ धाम मे मंदिर परिसर के गोल प्लाजा में 60 क्विंटल भव्य ओम की आकृति लगाए जाने की खबर सामने आई थी वही अब बदरीनाथ मंदिर की छत पर चांदी की परत चढ़ाएं जाने की खबर सामने आ रही है। बताया गया है कि दिल्ली के एक दानी श्रद्धालु ने सरकार को इसका प्रस्ताव दिया है। प्रस्ताव मिलने के बाद उत्तराखंड शासन ने बदरी-केदार मंदिर समिति को इसकी सहमति भी दे दी है। इस संबंध में बीकेटीसी (बदरी-केदार मंदिर समिति) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि बदरीनाथ मंदिर की छत पर चांदी की परत चढ़ाने के संबंध में शासन का पत्र मिला है, जिसमें दिल्ली के एक श्रृद्धालु द्वारा प्रस्ताव देने का जिक्र किया गया है। उन्होंने कहा कि शासन से सहमति मिलने के बाद अब मंदिर समिति भी दानी व्यक्ति से बातचीत करने के बाद ही इस कार्य की योजना बनाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बदरीनाथ मंदिर को दिव्य और भव्य रूप से संवारने के लिए 425 करोड़ की लागत से मास्टर प्लान के तहत कार्य भी किया जा रहा है। मंदिर की छत पर चांदी की परत लगने से धाम की सुंदरता और भी अधिक निखर जाएगी।
