धर्मक्षेत्र
फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, शुभ कार्य और विवाह समारोह से रहें विरत
सीएन, हरिद्वार। आज 09 मार्च शनिवार के दिन फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. इस तिथि पर भगवान रुद्र शासन करते हैं. साधना करने, शिव पूजा और समस्याओं पर काबू पाने की योजना बनाने के लिए अच्छा दिन है. विवाह या शुभ समारोह इस दिन नहीं करना चाहिए. चतुर्दशी तिथि शाम 06.17 बजे तक है. आज के दिन चंद्रमा कुंभ राशि और धनिष्ठा नक्षत्र में रहेगा. मकर राशि में इस नक्षत्र का विस्तार 23:20 से लेकर कुंभ राशि में 6:40 तक फैला है. इसके देवता अष्टवसु हैं और इस नक्षत्र पर मंगल का शासन है. यह नक्षत्र यात्रा करने, मित्रों से मिलने और आध्यात्मिक कार्यों के लिए श्रेष्ठ है. आज के दिन 09:51 से 11:21 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए.