Connect with us

धर्मक्षेत्र

मोबाइल ले जाने पर केदारनाथ मंदिर में दर्शन नहीं होंगे, ड्रेस कोड भी लागू होगा

मोबाइल ले जाने पर केदारनाथ मंदिर में दर्शन नहीं होंगे, ड्रेस कोड भी लागू होगा
सीएन, रूद्रप्रयाग।
उत्तराखंड में अब बाबा केदारनाथ धाम में अनर्गल वीडियो और रील बनाने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि केदारनाथ मंदिर के परिसर और गर्भगृह में कैमरा और मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके लिए मंदिर परिसर में साइन बोर्ड भी लगा दिए हैं। यही नहीं जल्द ही मंदिर में दर्शन के लिए ड्रेस कोड भी लागू किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि बाबा केदारनाथ का धाम लाखों तीर्थ यात्रियों और श्रद्धालुओं की आस्था और आध्यात्मिक केंद्र है, ऐसे में कई देश-विदेश के युवा अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब को अधिक प्रचारित करने के उद्देश्य से केदारनाथ मंदिर के अगल-बगल और फ्रंट में अनर्गल वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कई युवकों और युवतियों ने एक दूसरे को प्रपोज करने के उद्देश्य से इस तरह की वीडियोग्राफी की। लेकिन अब समिति ने मंदिर परिसर में कैमरा और मोबाइल ले जाने को प्रतिबंधित कर दिया है। ताकि कोई भी इस तरह का कृत्य न कर सके। अगर कोई भी ऐसा करेगा तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी। समिति के अध्यक्ष अजेंद्र ने बताया कि केदारनाथ धाम के मंदिर में भी ड्रेस कोड जल्द लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अध्यात्म आस्था के पवित्र केदारनाथ धाम में केवल आध्यात्मिक लोग ही प्रवेश करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रसिद्धि पाने के उद्देश्य से वीडियो और अन्य सोशल साइट पर सक्रिय रहने वाले युवाओं-युवतियों के इस तरह के कारनामे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति श्रद्धा के धाम इस तरह के अनर्गल फोटोग्राफी करेगा, उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

More in धर्मक्षेत्र

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING