धर्मक्षेत्र
अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर नैनीताल के मंदिर होंगे जगमग
नयना देवी मंदिर फूलों से सजेगा-दीपों से जगमगाएगा, पाषाण देवी मंदिर में जलेंगे घी के दिये
सीएन, नैनीताल। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर नैनीताल के मंदिर जगमग होंगे। नयना देवी मंदिर को फूलों, दीपों और विद्युत प्रकाश से सजाया जायेगा। जबकि ठंडी सड़क स्थित मां पाषाण देवी मंदिर में 22 जनवरी को 365 घी के दीपक जलाये जायेंगे। नयना देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम लला के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर श्री मां नयना देवी मंदिर को फूलों, दीपों और विद्युत प्रकाश से सजाया जायेगा। इसके अलावा प्रातः में 11 बजे से सुंदरकांड का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद प्रसाद वितरण भी किया जायेगा। इधर मां पाषाण देवी मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य जगदीश भट्ट ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मां पाषाण देवी मंदिर को भव्य रूप से सजाया जायेगा। 19 जनवरी से तीन दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम होने की वजह से मंदिर को बुधवार से ही सजाया जा रहा है। जो 22 जनवरी तक यथावत रहेगा। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर मंदिर में 365 घी के दीप जलाये जायेंगे। इसके अलावा सुन्दरकांड का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया जायेगा।