धर्मक्षेत्र
बासंती नवरात्र में सरोवर नगरी भक्तमयी वातावरण में हुई सराबोर
बासंती नवरात्र में सरोवर नगरी भक्तमयी वातावरण में हुई सराबोर
सीएन, नैनीताल। बासंती नवरात्र में सरोवर नगरी भक्तमयी वातावरण में सराबोर हुई है। नवरात्रनवरात्र के छठे दिन नगर के नयना देवी मंदिर सहि विभिन्न मंदिरों में भक्तजनों का पहुंचना जारी रहा। इधर चैत्र नवरात्र के अवसर पर लेकसिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल द्वारा गोवर्धन हॉल में सुन्दर काण्ड का आयोजन किया गया जिसमें नगर की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर 1 बजे सुंदरकाण्ड शुरू किया गया आरती के बाद भजन शुरू हुए जिसमें मां दुर्गा का भजन, तुम सजती रहो हम सजाते रहे.., हनुमान जी का भजन अंजलि का लाला बड़ा मतवाला,..आदि भजन गाते गाये। मीडिया प्रभारी दीपा पांडे ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक हेमा भट्ट सह संयोजक अमिता साह, रानी साह, लीला जोशी, दीपा पांडे द्वारा सभी साथियों के सहयोग से कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया।इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष श्रीमती मीनू बुधलाकोटी, सचिव रमा भट्ट द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया। अन्त में प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में दीपिका विनवाल, प्रेमा अधिकार, ज्योति ढौंडियाल, विनीता पाण्डे, आशा पांडे, रेखा जोशी, दीपा रौतेला, कंचन जोशी, आभा साह, गीता साह, रेखा पंत, डौली वर्मा, जिवन्ती भट्ट आदि उपस्थित रहे।
