धर्मक्षेत्र
नंदा महोत्सव : सरोवर नगरी में गाजे-बाजे व मां के जयकारों के साथ हुआ कदली नगर भ्रमण
सीएन, नैनीताल। श्री नंदा देवी महोत्सव 2023 में आज कदली वृक्ष हल्द्वानी पीलीकीठी मनोज लोहनी के घर से श्री राम सेवक सभा के कदली दल कदली वृक्ष लेकर सुखाताल पहुंचे जहा पूजन के साथ लोगो द्वारा झोड़ा नृत्य किया गया। ताल्लीताल वैष्णव देवी मंदिर से कदली नगर भ्रमण प्रारंभ हुआ जिसमें स्कूली बच्चों ने। भारी संख्या में प्रतिभाग किया।इनमें सरस्वती विद्या मंदिर, नैनी पब्लिक स्कूल, अटल उत्कृष्ट जीजीआईसी, राष्ट्रीय शहीद सैनिक विद्यालय, मोहनलाल शाह बालिका, सेंट जॉन्स स्कूल, कुंदन लाल शाह ऐशडेल, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, उमा लवली स्कूल, शहीद मेजर राजेश अधिकारी, सीआरएसटी इंटर कॉलेज शामिल रहे ।भारी संख्या में महिलाएं भजन गाते हुए पहुंची। तल्लीताल बाजार होते हुए मॉल रोड , चीना बाबा मंदिर ,सभा भवन ,मल्लीताल बाजार , मां नयना देवी मंदिर पहुंचे जहा पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने विधि विधान से पूजन किया तथा लोक पारंपरिक कलाकारों ने मूर्ति निर्माण शुरु किया। कल मूर्ति निर्माण होगा जिसमें चंद्र प्रकाश साह,आरती, सम्मल,मोनिका साह सहित अन्य कलाकार भव्य रूप देंगे ।आज भारी संख्या में लोगो ने सांस्कृतिक जलूस में में प्रतिभाग किया तथा लोगो ने सांस्कृतिक परंपरा अनुसार चावल डाल कर कदली का स्वागत किया। आज कदली भ्रमण में मनोज साह, अशोक साह, जगदीश बावड़ी, बिमल चौधरी, बिमल साह, राजेंद्र बिष्ट, प्रो, ललित तिवारी, राजेंद्र लाल साह, देवेंद्र ,जीवंती भट्ट, ललित साह, भुवन बिष्ट, भीम सिंह कार्की, मिथिलेश पांडे, मुकुल जोशी, कैलाश जोशी, दीप्ति बोरा, गिरीश जोशी, मुकेश जोशी, कमलेश ढौंडियाल, मोहित साह, मोहित सनवाल, हरीश राणा, आनंद बिष्ट, तारा राणा आदि शामिल रहे। कल शुक्रवार को मूर्ति निर्माण के साथ ही सभा भवन में क्विज प्रतियोगिता व लोकगीत प्रतियोगिता 12.30 पर प्रारंभ होगा।