धर्मक्षेत्र
श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का मंगलवार को विधिवत समापन, हवन व भंंडारे का आयोजन
सीएन, नैनीताल। नगर की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा द्वारा श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का मंगलवार को विधिवत समापन हो गया। इस मौके पर हवन यज्ञ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्तिभाव से भक्तजनों ने मां के जयकारों के बीच प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर श्रीमद् देवी भागवत महापुराण के पारायण की कथा व्यास देवेश शास्त्री ने सुनाई जो कि वसुदेव जी के द्वारा किए गए पारायण से जुड़ी थी जिसके फ लस्वरुप श्रीकृष्ण संकट से मुक्त होकर सकुशल घर लौट आए थे और इस पुराण के श्रवण से कई प्रकार के लाभ मिलते है । इससे पूर्व प्रात: पूजा के बाद लोक कल्याण एवं जनहित तथा शांति एवं समृद्धि की कामना के साथ श्री राम सेवक सभा द्वारा यज्ञ किया गया तत्पश्चात पूजन के बाद सत्यनारायण की कथा फिर महा भंडारा किया गया जिसमें हजारों लोगों ने भोजन का प्रसाद पाया पूरी हलवा के साथ आलू एचने तथा कद्दू की सब्जी परोसे गई। सभा के अध्यक्ष मनोज साह तथा महासचिव जगदीश चंद्र बवाड़ी ने आयोजन हेतु व्यास जी तथा सभी श्रद्धालुओं तथा धर्म परायण लोगों को आभार जताया।
