धर्मक्षेत्र
मई में जन्मे लोगों के व्यक्तित्व में पाई जाती हैं कई विशेषताएं
मई में जन्मे लोगों के व्यक्तित्व में पाई जाती हैं कई विशेषताएं
सीएन, प्रयागराज। हर इंसान के स्वभाव में अच्छे और बुरे दोनों ही तरह के गुण मौजूद होते हैं। साथ ही, प्रत्येक व्यक्ति के व्यक्तित्व में कुछ ऐसे लक्षण पाए जाते हैं जो उन्हें सबसे हट कर बनाते हैं। ऐसे ही, ज्योतिष में साल के 12 महीनों का अपना अलग महत्व होता है और इसी प्रकार, व्यक्ति का जन्म जिस भी महीने में होता है उसी के आधार पर मनुष्य के व्यवहार और स्वभाव के बारे में काफ़ी कुछ पता लगाया जा सकता है। यहां हम बात कर रहे हैं मई में पैदा होने वाले लोगों के बारे में और अगर आपका जन्म भी मई में हुआ है, तो अपने स्वभाव के बारे में जानने के लिए इस ब्लॉग को पढ़ना जारी रखें। जिन लोगों का जन्म मई के महीने में होता है वह आमतौर पर लोकप्रिय होते हैं। अगर इनके व्यक्तित्व की बात करें तो यह आकर्षक पर्सनालिटी के मालिक होते हैं। दूसरे लोग जल्द ही इनसे प्रभावित हो जाते हैं। ये लोग हमेशा जोश से भरे रहते हैं और बहुत ही महत्वाकांक्षी होते हैं। मई में जन्मे लोगों को सपने देखना बेहद पसंद होता है और ज्यादातर इन्हें सपने बुनते हुए देखा जा सकता है। हालांकि यह लोग काफ़ी समय तक एक काम में लगे नहीं रह सकते हैं और जल्द ही उस काम से ऊब जाते हैं। साथ हीए इन लोगों को किसी के दबाव में आकर काम करना बिल्कुल पसंद नहीं होता है। मई में पैदा होने वाले व्यक्तियों की कल्पना शक्ति काफ़ी शानदार होती है और इनका दिमाग भी तेज़ होता है। बड़ी से बड़ी समस्या का भी समाधान अपनी बुद्धि के बल पर ढूंढ लेते हैं। इस महीने में जन्मी महिलाओं की बात करें तो यह अपने व्यक्तित्व से अन्य लोगों को जल्द ही प्रभावित करने में सक्षम होती है। जहाँ तक प्रेम जीवन का सवाल है तो इन जातकों पर शुक्र का प्रभाव देखने को मिलता है जिसके चलते ये लोग बहुत ही रोमांटिक किस्म के होते हैं। हालांकि इन्हें लोगों के साथ घुलने.मिलने में थोड़ा समय लगता है। मई में जन्म लेने वालों के करियर पर दृष्टि डालें तो, यह लोग ज्यादातर पायलट, कंप्यूटर इंजीनियर, पत्रकार या फिर प्रशासनिक अधिकारी होते हैं जबकि इस माह में जन्म लेने वाली लड़कियों का फैशन सेंस काफ़ी अच्छा होता है और अगर ये फैशन इंडस्ट्री में करियर बनाती हैंए तो निश्चित रूप से सफलता हासिल करती हैं। हालांकि हम इस महीने जन्म लेने वाली महिलाओं के नकारात्मक पक्ष की बात करें तो इनके व्यक्तित्व में अहंकार की भावना पाई जाती है और इस वजह से ये छोटी.छोटी बातों पर रूठ जाया करती हैं। अगर ये किसी से एक बार नाराज़ हो जाएं तो दोबारा उस इंसान पर भरोसा करना इनके लिए मुश्किल होता है। वहीं मई में जन्मे पुरुष ज्यादातर गुस्सैल और ज़िद्दी स्वभाव के होते हैं। इन्हें गुस्सा जल्दी आता है इसलिए इन अवगुणों के चलते इन्हें कई बार सफलता पाने की राह में समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
मई में जन्मे लेने वालों के लिए भाग्यशाली अंक: 2,3,7,8
मई में जन्मे लेने वालों के लिए भाग्यशाली रंग: सफ़ेद, मरीन ब्लू, मेहंदी रंग
मई में जन्मे लेने वालों के लिए शुभ दिन: रविवार, सोमवार, शनिवार
मई में जन्मे लेने वालों के लिए भाग्यशाली रत्न: नीला पुखराज
