Connect with us

धर्मक्षेत्र

आज पौष माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि : करें लक्ष्मी जी की विशेष पूजा

सीएन हरिद्वार। आज 20  दिसंबर 2024 को पौष माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और शुक्रवार है. शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा में दीपक लगाकर श्रीसूक्त का पाठ करें. घी की बाती जला रहे हैं तो दीपक में रुई की बाती का प्रयोग करना उत्तम माना गया है, वहीं जब तेल का दीपक जलाते हैं तो लाल धागे की बाती बनाना चाहिए. शुक्रवार के दिन जो व्यक्ति माता लक्ष्मी को कमलगट्टे की माला अर्पित करता है, उसे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके अलावा पूजा के दौरान उपयोग में लाए गए कमलगट्टे को घर की तिजोरी में रखने से जीवनभर धन की कमी नहीं होती है.

तिथिपंचमी (19 दिसंबर 2024, 10.06 – 20 दिसंबर 2024, सुबह 10.48)
पक्षकृष्ण
वारशुक्रवार
नक्षत्रमघा
योगविष्कंभ, रवि योग
राहुकालसुबह 11.02 – दोपहर 12.19
सूर्योदयसुबह 7.08 – शाम 05.27
चंद्रोदयरात 10.26 – सुबह 11.05
दिशा शूलपश्चिम
चंद्र राशिसिंह
सूर्य राशिधनु

शुभ मुहूर्त, 20 दिसंबर 2024

यह भी पढ़ें 👉  विभागों के लिए पोश अधिनियम के विषय पर डीएलएसए द्वारा विशेष कार्यशाला आयोजित
ब्रह्म मुहूर्तसुबह 04.46 – सुबह 05.37
अभिजित मुहूर्तसुबह 11.54 – दोपहर12.36
गोधूलि मुहूर्तशाम 05.21 – शाम 05.48
विजय मुहूर्तदोपहर 01.59 – दोपहर 02.44
अमृत काल मुहूर्तप्रात: 1.12 – प्रात:2.55, 21 दिसंबर
निशिता काल मुहूर्तरात 11.50 – प्रात: 12.45, 21 दिसंबर

20 दिसंबर 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – दोपहर 2.54 – शाम 4.11
  • आडल योग – प्रात: 3.47 – प्रात: 7.01, 21 दिसंबर
  • विडाल योग – सुबह 7.09 – प्रात: 3.47, 21 दिसंबर
  • गुलिक काल – सुबह 8.27 – सुबह 9.44
यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल, 19 फरवरी 2025: मिथुन राशि के जातकों का आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहेगा

आज का उपाय

शुक्रवार के दिन एकांत जगह पर बैठकर ‘ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा’ मंत्र का जाप करें. मान्यता है इससे धन लाभ होता है.

More in धर्मक्षेत्र

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING