धर्मक्षेत्र
आज 7 फरवरी को है इस माह का पहला प्रदोष व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
आज 7 फरवरी को है इस माह का पहला प्रदोष व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
सीएन, प्रयागराज। सनातन धर्म में हर माह आने वाली त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। पौराणिक मान्यता है कि प्रदोष व्रत के दौरान भगवान शिव की पूजा करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। पंचांग के अनुसार फरवरी माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 7 फरवरी को दोपहर 2.02 बजे होगा और इस तिथि का समापन 8 फरवरी को सुबह 11.16 बजे होगा। उदया तिथि के अनुसार प्रदोष व्रत 7 फरवरी को ही रखा जाएगी। चूंकि 7 फरवरी को बुधवार हैं, इसलिए इसे बुध प्रदोष व्रत कहा जाएगा। 7 फरवरी को पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 6.05 बजे से 8.41 बजे तक रहेगा। सनातन धर्म में प्रदोष व्रत पर भगवान भोलेनाथ की पूजा की जाती है। इस दिन उपवास रखने के साथ यदि विधि.विधान के साथ पूजा की जाती है तो भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। जीवन में सभी परेशानियों दूर होती है और वैवाहिक जीवन में शांति बनी रहती है। पूजा के दौरान भगवान भोलेनाथ को आक के फूल, बेलपत्र, धूप, दीप, रोली, अक्षत, फल, मिठाई और पंचामृत आदि जरूर चढ़ाना चाहिए।