धर्मक्षेत्र
आज का राशिफल 1 जुलाई 2023 : कन्या राशि के जातकों को माता-पिता का भरपूर साथ आपको मिलेगा
आज का राशिफल 1 जुलाई 2023 : कन्या राशि के जातकों को माता-पिता का भरपूर साथ आपको मिलेगा
मेष राशि
विवाहित लोगों का अपने जीवनसाथी से संबंध मधुर बनेगा तथा किसी बात को लेकर दोनों के बीच आपसी संबंध और मजबूत होगा।
वृषभ राशि
यदि आपके विवाह के लिए रिश्ता देखा जा रहा हैं तो आज भी कुछ रिश्ते आएंगे लेकिन आप उनसे प्रसन्न नही दिखाई देंगे। ऐसे में मन में कुछ गलत विचार आ सकते हैं। ऐसा कोई काम न करे जिसके लिए बाद में शर्मिंदा होना पड़े।
मिथुन राशि
नौकरी कर रहे लोगों को अपने काम में समस्या का सामना करना पड़ेगा तथा किसी सहकर्मी के साथ आपका झगड़ा भी हो सकता है। ऑफिस की राजनीति से दूरी बनाकर रखे अन्यथा यह आपके लिए ही हानिकारक सिद्ध होगा।
कर्क राशि
राजनीति के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने लिए नए अवसर मिल सकते हैं। व्यापार में आपके नए समझौते होंगे लेकिन किसी भी धन संबंधी निर्णय को लेने से पहले अपनों से बड़ों से विचार-विमर्श कर ले।
सिंह राशि
स्कूल में पढ़ रहे छात्रों का मन पढ़ाई में कम तथा खेलकूद में ज्यादा व्यतीत होगा। इंजीनियरिंग व कंप्यूटर की पढ़ाई कर रहे छात्र अपने लिए नए आयाम स्थापित करेंगे जिससे उन्हें कुछ नया सीखने को मिल सकता है।
कन्या राशि
माता-पिता का भरपूर साथ आपको मिलेगा तथा उनके द्वारा आपके लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास भी किया जाएगा। यदि आपने अपना पैसा भूमि संबंधी क्षेत्रों में निवेश कर रखा है तो आज उसमे लाभ मिलने के संकेत है।
तुला राशि
यदि आपके विवाह को ज्यादा समय नही हुआ हैं तो आपको अपने पार्टनर से कोई शुभ समाचार मिल सकता हैं जिससे घर में खुशियाँ आएगी। किसी भी बात को बाहर कहने से बचे तथा सही समय पर ही दूसरों के साथ साँझा करे।
वृश्चिक राशि
यदि आपको पहले पथरी इत्यादि की समस्या रह चुकी हैं तो वह आज परेशान कर सकती है। अचानक से ही बहुत तेज पथरी का दर्द उठ सकता हैं जिस कारण मन में भी बेचैनी रह सकती है।
धनु राशि
मन में किसी बात को लेकर कोई शंका हैं तो आज उसे अपने परिवारवालों के साथ अवश्य साँझा करे जिससे उसका समाधान जल्द ही निकलेगा। आप अपने घरवालों के प्रति भावुक रवैया भी अपना सकते है।
मकर राशि
यदि आपकी कही शादी की बात चल रही हैं तो वहां से अच्छा संकेत मिलेगा जिससे बात आगे बढ़ेगी। किसी भी प्रकार की अति से बचे तथा अपने व्यवहार में संयम बनाये रखे।
कुंभ राशि
प्रेम जीवन के लिए आज का दिन सर्वश्रेष्ठ रहेगा जो आप दोनों के लिए यादगार पल लेकर आएगा। विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोग अपने लिए उदासी का रवैया अपना सकते है।
मीन राशि
मानसिक रूप से आप पहले की तुलना में ज्यादा मजबूत महसूस करेंगे तथा मन में नए-नए विचार आयेंगे। शारीरिक रूप से भी आप एक दम स्वस्थ रहेंगे व किसी प्रकार की कोई समस्या नही होगी।
