धर्मक्षेत्र
आज से शुरू हुई कांवड़ यात्रा, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
आज से शुरू हुई कांवड़ यात्रा, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
सीएन, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने कांवड़ यात्रा के लिए व्यापक इंतजाम के सिलसिले में रविवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है और आगाह किया कि कई स्थानों पर भीड़भाड़ होने की संभावना है। कांवड़ यात्रा सावन के पहले दिन सोमवार को शुरू होगी और दो अगस्त को भगवान शिव को गंगा जल अर्पित करने के साथ संपन्न हो जाएगी। ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया कि बड़ी संख्या में कांवड़िए दिल्ली पहुंचे थे जबकि उनमें से कुछ दिल्ली की सीमाओं के रास्ते हरियाणा और राजस्थान जाएंगे। इस साल कांवड़ियों की संख्या लगभग 15.20 लाख रहने का अनुमान है। ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि कांवड़ियों की आवाजाही के दौरान यातायात उल्लंघन की मौके पर ही जांच की जाएगी और इस दौरान फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी की जाएगी। एडवाइजरी में कहा गया है कि कांवड़ यात्रा करने वाले श्रद्धालु अप्सरा बॉर्डर शाहदरा फ्लाईओवर, सीलमपुर टी प्वाइंट, आईएसबीटी फ्लाईओवर बुलेवार्ड रोड, रानी झांसी रोड, फैज रोड, अपर रिज रोड, धौला कुआं, एनएच 8 सहित कई मार्गों से गुजरेंगे और हरियाणा के लिए रजोकरी बॉर्डर से निकलेंगे। मालूम हो कि सावन का महीना भोलेनाथ के भक्तों को बहुत प्रिय होता है। सावन में भोलेनाथ के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए कई तरह के जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, पूजा, मंत्र, जप, दान और कई प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान कर के महादेव को प्रसन्न करते हैं। उन्हीं में से एक हैं, कांवड़ यात्रा। जिसमें महादेव के भक्त मीलों पैदल चलकर गंगा किनारे जाते हैं और कांवड़ में जल भरकर लाते हैं और उस जल से शिवलिंग का अभिषेक करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कांवड़ यात्रा का हिंदू धर्म में बहुत खास महत्व है। पवित्र कांवड़ यात्रा की शुरुआत सावन के आरंभ से ही हो जाती है। इस साल कांवड़ यात्रा जुलाई से शुरू होगी और कई दिनों तक कांवड़िये नियम का पालन करते हुए, पैदल चलते हुए गंगा जल लाकर सावन शिवरात्रि पर भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे, इस साल सावन शिवरात्रि 2 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी और कांवड़ यात्रा 22 जुलाई 2024 से शुरू हो गई है।