धर्मक्षेत्र
केदारनाथ धाम में दो और यात्रियों की मौत, 160 पहुंची मृतकों की संख्या
केदारनाथ धाम में दो और यात्रियों की मौत, 160 पहुंची मृतकों की संख्या
सीएन, देहरादून। चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खूब उत्साह देखा जा रहा है लेकिन श्रद्धालुओं की छोटी सी लापरवाही उनकी जान पर भारी पड़ रही है। चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की जान जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर आए दो और यात्रियों की मौत हो गई। राज्य आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक केदारनाथ धाम में दो यात्रियों की जान गई है। वहीं अब चारधाम यात्रा के दौरान जान गंवाने वाले यात्रियों की संख्या 160 पहुंच गई है। . चारधाम यात्रा के दौरान अब तक केदारनाथ में सबसे ज्यादा 76 यात्रियों की मौत हुई है। वहीं बदरीनाथ में 38, हेमकुंड साहिब में चार, गंगोत्री में 13 और यमुनोत्री धाम में 29 यात्रियों की मौत हुई है। तीर्थयात्रियों की मौत के बढ़ते आंकड़ों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यात्रा के दौरान मौत के मामलों में अधिकांश बुजुर्ग और पहले से किसी बीमारी से ग्रस्त लोग शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि चार धाम यात्रा के पहले तीर्थयात्रियों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है। विभाग के अनुसार अब तक करीब लाखों श्रद्धालुओं स्क्रीनिंग कराई जा चुकी है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में तीर्थयात्री बीमारी छुपा कर यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं।