आपदा
नैनीताल के चार्टन लाज सहित कई स्थान लैंडस्लाइड की चपेट में आये, लोगों को घर खाली करने के नोटिस
सीएन, नैनीताल। सरोवरनगरी नैनीताल में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे जनजीवन को अस्त व्यस्त करके रख दिया है । वहीं तेज बारिश को लेकर एक रेड अलर्ट भी अभी जारी हुआ है जिसमे भारी से भारी बारिश की संभावना जताई गई है । इसको देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा जारी एक चेतावनी के माध्यम से लोगों से सचेत रहने की अपील की गई है । वहीं लगातार हो रही तेज बारिश के कारण नैनीताल नगर में मल्लीताल क्षेत्र में चार्टन लॉज सहित कई स्थानों में पुनः भूस्खलन शुरू हो गया है । यह वही इलाका है जहां पर बीते वर्ष भी भूस्खलन हुआ था , अब वहां एक बार पुनः भूस्खलन हो गया है , जिससे वहां पर क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में ही लगभग 18 परिवारों को वहां पर पहले ही नोटिस देकर घरों को खाली करने की चेतावनी जारी कर दी गई थी लेकिन फिलहाल लोगों ने वहां पर घर खाली नहीं किए थे । लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर उस इलाके में भूस्खलन शुरू हो गया है । सूचना पाते ही तत्काल जिला प्रशासन द्वारा वहां पर लोगों को उनके घरों से हटाया जा रहा है और उसके साथ ही उनको एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है । हालांकि बीते 1 वर्ष में जियो बैग के उपचार और प्लास्टिक पॉलीथिन डालने के अन्य कोई भी सुरक्षात्मक उपचार की अभी तक शुरुआत नहीं की गई थी ,जिसके कारण पूरे इलाके में भूस्खलन की संभावना बनी हुई है। इधर बलियानाला में भी भूस्खलन हो रहा है। सटी हुई हरिनगर बस्ती के लोगों को नोटिस देकर घर खाली करने को कहा गया है। सात नम्बर क्षेत्र में भी लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है। इधर नैना रैंज के बिड़ला स्कूल के समीप पहाड़ी से भी भूस्खलन हो रहा है जिससे नैनीताल-भवाली मार्ग के कैलाखान चुंगी के पास मार्ग बार-बार अवरुद्ध हो रहा है। नैनीताल शहर के लोअर माल रोड के ग्रांड होटल के पास सड़क धंस रही है। कई इलाके बरसात के दौरान बेहद संवेदनशील बने हुए हैं। भारी बरसात से नैनी झील का जल स्तर 4 फीट बढ़ गया है। झील के लबालब होने में अभी 6 फीट पानी की दरकार है।