आपदा
खतरनाक हो चुके बोल्डर से लोगों की जान को खतरा, डीएन से लगाई गुहार
सीएन, नैनीताल। सिपाही धारे के पास कृष्णापुर को आने जाने वाले वैकल्पिक मार्ग के ठीक ऊपर खतरनाक हो चुके बोल्डर के नीचे से गुजर रहे लोगों की जान को लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है। लेकिन बार-बार संबंधित विभागों से गुहार लगाने के बाद भी कोई सुध नही ली जा रही है। काहिल सिस्टम से गुस्साए क्षेत्र के लोगों का एक शिष्टमंडल नगर पालिका परिषद नैनीताल के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीएन भट्ट की अगुवाई में जिलाधिकारी वंदना सिंह से मिला। जिलाधिकारी ने प्रकरण को बहुत गम्भीरता से लिया तथा अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड लोनिवि नैनीताल को फोन पर आदेशित किया कि वह भू वैज्ञानिक व आपदा प्रबंधन के लोगों को साथ ले जाकर इस खतरनाक हो चुके बोल्डर का निरीक्षण कर यथोचित कार्यवाही अमल में लाए तथा सिंचाई विभाग जो बलियानाला का काम देख रहा है, उससे भी इसमें अपेक्षित सहयोग कर समस्या का तुरंत समाधान करें। मालूम हो कि इस मार्ग से सैकड़ों लोग रोजाना आवाजाही करते हैं। उक्त विशालकाय बोल्डर कब गिर जाय इसकी शंका बनी रहतीं है। बरसात में यह क्षेत्र अत्यधिक संवेदनशील बन जाता है। शिष्टमंडल ने इस मामले को गंभीरता से लेने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया है। शिष्टमंडल में नवीन बिष्ट एडवोकेट, जमन सिंह, एचएस बिष्ट, रेनु जोशी, बिशन सिंह, भुवन जोशी, जीवन लाल, पूरन सिंह इत्यादि शामिल रहे।