आपदा
हिमाचल के कुल्लू में बड़ा हादसा, मोहल्ला देखते ही देखते ढह गया, कई मकान जमीदोज
हिमाचल के कुल्लू में बड़ा हादसा, मोहल्ला देखते ही देखते ढह गया, कई मकान जमीदोज
सीएन, कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में आज भी मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. जिला कुल्लू के आनी में तकरीबन 10 बजे नए बस अड्डे के पास बने 8 से 9 भवन देखते ही देखते धराशायी हो गए. गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान इन भवनों के कोई नहीं रह रहा था क्योंकि प्रशासन ने एक हफ्ते पहले ही इन भवनों को खाली करवा दिया था. पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद भूस्खलन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण ये लैंडस्लाइड हुआ है. जिसकी वजह से आज कई भवन और मकान इसकी चपेट में आ गए. सीएम सुक्खू ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, कुल्लू के आनी से परेशान करने वाले दृश्य सामने आ रहे हैं. जिसमें विनाशकारी भूस्खलन के बीच एक विशाल व्यावसायिक इमारत ढहती हुई दिखाई दे रही है. गौरतलब है कि प्रशासन ने खतरे की पहचान कर ली थी और दो दिन पहले ही इमारत को सफलतापूर्वक खाली करा लिया था. बीते कल हिमाचल के मंडी जिले में बादल फटने की दो घटनाएं हुईं थी और इस दौरान एक स्कूल की बिल्डिंग भी नाले में बह गई थी. भारी बारिश के बाद चंडीगढ़-शिमला, चंडीगढ़-मनाली फोरलेन सहित 700 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई और ऐसे में मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूल-कॉलेज दो दिन के लिए बंद कर दिए गए थे, यानी बीता कल और आज. बता दें कि हिमाचल प्रदेश की यूनिवर्सिटी में 23-34 की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई थीं. इस दौरान हिमाचल प्रदेश में बीते कल हुई बारिश में काफी नुकसान भी हुआ और फिलहाल यह प्रदेश के लिए तो चिंता का विषय है ही लेकिन उतना ही चिंता का विषय पंजाब के लिए भी बना हुआ है क्योंकि राज्य में अभी अभी कुछ दिन पहले ही बाढ़ जैसी स्थिति काबू में आई थी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कुल्लू के आनी से परेशान करने वाले दृश्य सामने आ रहे हैं, जिसमें विनाशकारी भूस्खलन के बीच एक विशाल व्यावसायिक इमारत ढहती हुई दिखाई दे रही है. गौरतलब है कि प्रशासन ने खतरे की पहचान कर ली थी और दो दिन पहले ही इमारत को सफलतापूर्वक खाली करा लिया था.”