आपदा
दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में डोली धरती, लोग घरों से निकले
दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में डोली धरती, लोग घरों से निकले
सीएन, नईदिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली में भूकंप के झटके, करीब 10 सेकेंड तक हिली धरती। मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल आये। मंगलवार दोपहर भूकंप के झटकों से उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, एनसीआरका नोएडा, जम्मू-कश्मीर थर्रा गया। वहीं ये झटके जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ में भी झटके महसूस किए गए। हिमाचल प्रदेश में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए है। शिमला मंडी सहित पूरे हिमाचल में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। इसके अलावा जम्मू कश्मीर, दिल्ली में भी भूकंप महसूस किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किमी दक्षिण-पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आने के बाद झटके महसूस किए गए। ईएमएससी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किमी दक्षिण पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नही है।