आपदा
इंडोनेशिया में 7.3 की तीव्रता से आया भूकंप, जारी हुआ सुनामी का अलर्ट
इंडोनेशिया में 7.3 की तीव्रता से आया भूकंप, जारी हुआ सुनामी का अलर्ट
सीएन, जकार्ता। इंडोनेशिया के पश्चिमी प्रांत सुमात्रा में मंगलवार तड़के 7.3 तीव्रता का भूकंप आया जिसके चलते स्थानीय सरकार और मौसम विभाग ने अब इससे सुनामी आने की आशंका जाहिर की है। मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने इस बात की पुष्टि करते हुए साफ किया कि जिस तीव्रता का भूकंप सागर के अंदर आया है वह विशाल लहरों को ट्रिगर करने की क्षमता रखता है और ऐसा हुआ तो सुनामी का कहर देखने को मिल सकता है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप मंगलवार तड़के तीन बजे आया, इसका केंद्र मेंतवाई द्वीप जिले में 177 किमी उत्तर-पश्चिम में और समुद्र के नीचे 84 किमी की गहराई में था, क्योंकि भूकंप के झटकों में विशाल लहरों को ट्रिगर करने की क्षमता है। सुनामी के खतरे को देखते हुए तटीय इलाकों को खाली करवा दिया गया है और लोगों को ऊंची स्थान वाली जगह पर कुछ समय के लिये पलायन करने को कहा गया है। अगर भूकंप की वजह से सुनामी आती है तो इसकी चपेट में मलेशिया देश के कई बड़े शहर जैसे क्वालांलपुर, सिंगापुर आ सकते हैं तो वहीं पर जाकार्ता का तटीय इलाका भी इसकी रेंज में शामिल है। सुनामी की चेतावनी वापस लिए जाने तक लोगों को सुरक्षित क्षेत्र में रहने के लिए कहा गया है जिसके चलते लोग मोटरबाइक के सहारे और पैदल ऊंची जगहों पर जाने की कोशिश कर रहे हैं। आपको बता दें कि इंडोनेशिया लगातार भूकंप झेलता है क्योंकि ये पैसिफिक रिंग ऑफ फायर पर स्थित है, जो कि एक भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र है। यहां धरती के अंदर टेकटोनिक प्लेट मिलती हैं।