Connect with us

आपदा

अभी भी नैनीताल जिले 27 मोटर मार्ग बंद, रास्तों में जगह जगह खतरा, विभाग र्मा खोलने में जुटे

अभी भी नैनीताल जिले 27 मोटर मार्ग बंद, रास्तों में जगह जगह खतरा, विभाग र्मा खोलने में जुटे
सीएन, नैनीताल।
जनपद नैनीताल में भले ही पिछले दो दिन से बारिश थम गई हो लेकिन मुसीबत अभी रुकी नहीं है क्योंकि पर्वतीय इलाकों में अभी भी 27 मार्ग बंद है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक तीन राज्य मार्ग सहित 27 ग्रामीण मार्ग बंद है। विगत दिनों लगातार हुई मूसलाधार बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन की वजह से सड़कों में डेंजर जोन बन गए हैं। मार्ग बंद होने से गांवों का शहरों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। जिले में बारिश की वजह से अब तक करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। इस बारिश के सीजन में अभी तक जिले में 420.23 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा गोला और नंधौर नदी ने ग्रामीण इलाकों की तरफ भू कटाव शुरू कर दिया है अब तक दर्जनों बीघा जमीन गोला नदी में समा गई है।
जिले के जो मार्ग बंद है
पतलोट.छीडाखान.अमजड मिडार
पतलोट.डालकन्या.ल्वाडडोबा, डोबा गौनियारो
छिडाखान.पोखरी, डाबर.डडोली, सुनकोट-कचलाकोट, इलाईजर.चमोली, छतिया-काण्डा, खूपा.जमरानी, बिडारी-पोखराधार, सिमलखाँ.सकदीना
मनर्सा पम्पहाउस मार्ग, कूल विरखन सूड
तल्लाकोट.सीम, मंगोली.खमारी थापला मार्ग
देवीपुरा.सौड बांसी मार्ग, खनस्यू.रिखोकोट
हरीशताल मार्ग, ढोलीगाँव.धैनागाँव
बलना.ज्योसूडा, देवली.महतौली
ढोलीगाँव.कैडागाँव, पदमपुरी.सुवाकोट.पोखरी
बिनकोट.चन्द्रकोट, बजून.अक्सू
हल्द्वानी.कालाढूंगी.रामनगर मार्ग
देवीपुरा.सौड

More in आपदा

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING