आपदा
नैनीताल-पंगूट मार्ग 15 मीटर धंसा, मार्ग में बड़े वाहनों की आवाजाही बन्द
नैनीताल-पंगूट मार्ग 15 मीटर धंसा, मार्ग में बड़े वाहनों की आवाजाही बन्द
सीएन, नैनीताल। नैनीताल में किलबरी, पंगोट, विनायक और कुंजखडक समेत दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला मोटर मार्ग पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप लगभग 15 मीटर धंस गया है। सड़क धंसने से मार्ग में वाहनों की आवाजाही बन्द होने की स्थिति में है और इससे पेयजल लाइन श्रतिग्रस्त हो गई हैं। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में बारहपत्थर से किलवारी समेत अन्य गांवों को जाने वाले मार्ग में आज सवेरे सात बजे जोरदार आवाज के साथ एक भूस्खलन हो गया। सवेरे सात बजे हुए इस भूस्खलन से नैनीताल के सात नंबर, टंकि बेंड, पर्यटक स्थल किलबरी, पंगोट, घुंघुंखान, विनायक, कुंजखड़क आदि कई छोटे बड़े गांवों का सीधा संपर्क टूटने के कगार पर है। पॉलिटेक्निक के पास सड़क का 15 मीटर का हिस्सा धंस गया है जिससे इस मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरीके से ठप हो गई है। सभासद भगवत रावत ने मार्ग में वेरीकटिंग करा कर आवाजाही रोकी। केवल दो पहिया वाहन है इस मार्ग में आ जा सकते हैं। इस मार्ग से रोजाना कई ग्रामीण क्षेत्र के लोग सरोवर नगरी को आते हैं इसके अलावा दर्जनों रिजॉर्ट को इस मार्ग से होकर जाते हैं।