Connect with us

आपदा

गौरीकुंड घटना में 19 हुआ लापता लोगों का आंकड़ा : 4 शव अब तक हुए बरामद

गौरीकुंड घटना में 19 हुआ लापता लोगों का आंकड़ा : 4 शव अब तक हुए बरामद
सीएन, रूद्रप्रयाग।
केदारनाथ के पास गौरीकुंड हादसे में अब लापता लोगों का आंकड़ा 19 पहुंच गया है। इस हादसे में अब 19 लोगों के लापता होने की जानकारी मिल रही है, जिनकी तलाश में एसडीआरएफ और एनडीए की टीम में जुटी हुई है। लगातार बारिश चुनौती बनी हुई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया भू-स्खलन से लापता होने वाले 13 लोगों के ( तीन स्थानीय, सात नेपाल मूल के और तीन अन्य राज्य ) अलावा भी कुछ और लोगों के लापता होने की बात सामने आई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार 4 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। जिनमें से 15 लोगों की तलाश अभी भी जारी है। लापता लोगों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। यह हादसा कल देर रात तकरीबन 12:30 से 1:00 के बीच का बताया जा रहा है जब भारी बारिश की वजह से अचानक पहाड़ से लैंडस्लाइड हुआ और पहाड़ के नीचे बनी दो दुकानें और एक खोखा भारी लैंडस्लाइड में बह गया। जिसकी चपेट में आने से यहां रुके हुए कई लोग मलिक के तेज बहाव में बह गए। लापता लोगों में बीर बहादुर पुत्र हरि बहादुर, सुमित्रा पत्नी बीर बहादुर, निशा पुत्री बीर बहादुर निवासी ग्राम व थाना राया जिला होमला आंचल करनाली, नेपाल जिनका मौके पर ढाबा था और ढाबों में खाना खाने आए धर्मराज बूढ़ा पुत्र मुन बहादुर निवासी पेरे वार्ड नंबर-2 थाना दिल्ली चौरा जिला जमुला आंचल जिला करनाली नेपाल, इसके अलावा चंद्र कामी पुत्र लाल बहादुर एवं सुखराम रावत पुत्र जोरा निवासी चौरा वार्ड नंबर-2 थाना दिल्ली चौरा जिला जमुला आंचल करनाली नेपाल भी घटना के बाद लापता बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू अभियान जारी है। पहले 8 से 10 लोगों के आने के लापता होने की सूचना आ रही थी, अब यह संख्या बढ़ गई है। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का सिलसिला जारी है।मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, चमोली और बागेश्वर जिले के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

More in आपदा

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING