अंतरराष्ट्रीय
54 दिन बाद मिली मां की ममता ! तुर्की में 128 घंटे तक मलबे में दबा रहा था मासूम
54 दिन बाद मिली मां की ममता ! तुर्की में 128 घंटे तक मलबे में दबा रहा था मासूम
सीएन, नई दिल्ली। तुर्की का वह बच्चा याद है जो भूकंप के बाद 128 घंटे तक मलबे में दबा रहा था. दो महीने के इस बच्चे को चमत्कारिक ढंग से मलबे से जिंदा निकाला गया था। सोशल मीडिया पर लोग इसे मिरैकल कह रहे थे। खबर यह भी थी कि भूकंप में बच्चे की मां की मौत हो गई थी। लेकिन अब पता चला है कि वह जिंदा है और वे फिर से मिल गए हैं। डीएनए टेस्ट के बाद इस बात की पुष्टि हो गई है कि ये बच्चा भूकंप में बचाई गई उसी महिला का है जिसका इलाज अलग अस्पताल में चल रहा था। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री के सलाहकार एंटोन गेराशचेंको ने बच्चे की तस्वीरें पोस्ट कीं और दिल को छू लेने वाली खबर साझा की। एक स्थानीय तुर्की न्यूज वेबसाइट के अनुसार बच्चे की मां का एक अलग अस्पताल में इलाज किया गया था और 54 दिनों के अंतराल और डीएनए टेस्ट के बाद वे फिर से एक साथ हैं।