आपदा
फिर डोली उत्तराखंड की धरती, चमोली और पिथौरागढ़ में आया भूकंप
फिर डोली उत्तराखंड की धरती, चमोली और पिथौरागढ़ में आया भूकंप
सीएन, नैनीताल। उत्तराखंड में भूकंप आया है। राज्य के संवेदनशील जिलों चमोली और पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। चमोली में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्टेल पर 2.6 मापी गई है। भूकंप सुबह 5 बजकर 43 मिनट पर आया। पिथौरागढ़ में 2.9 की तीव्रता का भूकंप आया। अभी तक कहीं से जनहानि की कोई सूचना नही है। हल्का झटका होने के कारण अधिकांश लोगों को इसका पता नहीं चल पाया है। चमोली जनपद में स्थिति सामान्य है। बता दें कि जनपद में बीते दिनों भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के भूकंप विज्ञानियों की मानें तो उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में हैं। इसलिए बार.बार भूकंप की घटनाएं देखने को मिल रही हैं।
उत्तराखंड में बड़े भूकंप की संभावना से नहीं किया जा सकता है इंकार
भौगोलिक स्तर पर हो रहे परिवर्तन से यह खतरा बना हुआ है। भूमि के अंदर हो रही लगातार हलचल के अध्ययन के लिए रौडू में जीपीएस स्थापित करने के लिए भूमि का चयन किया जा रहा है। इस उपकरण की मदद से भूमि के अंदर की हलचल की माप मिलेगी, साथ ही भूकंप की संभावनाओं के अध्ययन में भी मदद मिलेगी। .अमित कुमार बंसल, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी राष्ट्रीय भू.भौतिकीय अनुसंधान संस्थान हैदराबाद