आपदा
फिर डोली धरती: उत्तराखंड में फिर भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
फिर डोली धरती: उत्तराखंड में फिर भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
सीएन, उत्तरकाशी। उत्तराखण्ड में एक बार फिर से भूकंप आने से लोगों में डर का माहौल है। आज उत्तरकाशी में भूकंप से धरती डोल गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई है। बता दें कि दो दिन पहले मंगलवार को भी भूकंप आया था। जिसका केन्द्र पश्चिमी नेपाल था। आज गुरूवार को उत्तरकाशी में भूकंप के झटके तड़के 3.49 पर महसूस किए गए। जनपद में बड़कोट, पुरोला, मोरी, नौगांव सहित आसपास के क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 नापी गई है। झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। अपने चिर.परिचितों को फोन कर कुशलक्षेम पूछी। भूकंप का केंद्र जमीन के 5 किलोमीटर नीचे था। इससे पहले मंगलवार शाम को दिल्ली.एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तर प्रदेश में बरेली से लेकर पीलीभीत तक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। उत्तराखण्ड, दिल्ली-एनसीआर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हाइराइज बिल्डिंगों में रहने वाले लोग अपने फ्लैटों से बाहर निकल गए। हर जगह अफरातफरी का माहौल बन गया था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई।