आपदा
उत्तराखंड : पूरा गांव दबा भूस्खलन से लोगों को किया जा रहा विस्थापित
उत्तराखंड: पूरा गांव दबा भूस्खलन से लोगों को किया जा रहा विस्थापित
सीएन, देहरादून। इस वक्त की बड़ी खबर देहरादून से सामने आ रही है जहां जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र स्थित जाखन गांव भूस्खलन की चपेट में आ गया जिससे 10 आवासी भवन धराशाही हो गई। स्थानीय प्रशासन के अनुसार घरों में आई दरारें 6 इंच से 1 फीट तक चौड़ी हैं मकानों में दरारों का पता लगते ही लोग घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए। बता दें कि मकान ध्वस्त होने की वजह से लोग अपना सामान तक बाहर नहीं निकाल सके। जब मकान गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो जिला प्रशासन ने पूरा गांव खाली कर दिया फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को स्कूल एवं पंचायत भवन में ठहराया गया है। मामले में जिलाधिकारी सोनिका का कहना है कि मदरसू पंचायत के जाखन गांव में भूधंसाव व भूस्खलन की मुख्य वजह अभी ज्ञात नहीं हो सकी है। भूगर्भीय विज्ञानी ही इसकी मुख्य वजह बता सकते हैं, लेकिन मुख्य मार्ग से गांव तक पहुंची दरारों में वर्षा का पानी जाने से भूधंसाव की स्थिति पैदा होने की आशंका है।