आपदा
उत्तराखण्ड : आपदाग्रस्त क्षेत्रों में दवाई बांट कर लौट रहा वार्ड बॉय गधेरे में बहा
उत्तराखण्ड : आपदाग्रस्त क्षेत्रों में दवाई बांट कर लौट रहा वार्ड बॉय गधेरे में बहा
सीएन, टिहरी। बीते गुरुवार को टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र के गेन्वाली गांव में बादल फटने से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ था। जिसके बाद से आपदा की जानकारी मिलते ही थाना घनसाली पुलिस एसडीआरएफ प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम राहत बचाव कार्यों में जुटी हुई है। इसी बीच टिहरी के गेन्वाली गांव से दवाइयां बांटकर वापस लौट रहा एक स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी उफनते नाले को पार करते समय बह गया। जिसका अभी तक कुछ सुराग नहीं लग पाया है। बता दें टिहरी जिले के लिए इस वर्ष होने वाली बारिश बेहद आफत भरी साबित हुई है। दरअसल यहां पर करीब दो-तीन से अधिक बार बादल फटने की सूचनाएं प्राप्त हो चुकी है। जिससे लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त.व्यस्त हो चुका है। इतना ही नहीं बल्कि राहत कार्य में लगे लोगों के ऊपर भी खतरा मंडरा रहा है। दरअसल बीते गुरुवार को गेन्वाली गांव मे बादल फटा था जिसके बाद पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ की टीम द्वारा राहत बचाव कार्य किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के वार्ड बॉय 55 वर्षीय बृजमोहन ने बूढ़ाकेदार क्षेत्र में आई आपदा के बाद लोगों को दवाइयां पहुँचाई तथा वे वापस लौटने लगे लेकिन लौटते समय वह उफनते नाले की चपेट मे आकर बह गए। जिनको बचाने का हर संभव प्रयास किया गया लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। बताया जा रहा है कि बृजमोहन सैला गांव के रहने वाले थे जो संविदा में खवाड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड बॉय के पद पर तैनात थे।